हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को VHP की ब्रजमंडल यात्रा पर उपद्रवियों ने रोकने के मकसद से पथराव किया था
VHP और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी हर साल नूंह में 'ब्रजमंडल यात्रा' निकालती है, इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है
भिवानी में कार में संदिग्ध तौर पर जलाकर मारे गए गो तस्कर जुनैद-नासिर मामले के आरोपी मोनू मानेसर ने 30 जुलाई को वीडियो जारी किया था
5 महीने से फरार चल रहे मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा था-''जय गौमाता, जय श्रीराम, 31 जुलाई 2023 को मेवात ब्रजमंडल यात्रा है, हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।''
नूंह में भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ की, आग लगाई
उपद्रवियों ने अपने घरों की छतों पर पहले से ही पत्थर जमा करके रखे हुए थे
पुलिस की मौजूदगी में ही उपद्रवियों ने गुरुग्राम-अलवर NH पर हीरो कंपनी के शोरू से 200 बाइक लूट लीं, 40 से से अधिक वाहनों को आग लगा दी
नूंह में उपद्रवियों को काबू में करने केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नूंह और अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां भेजी हैं
हरियाणा का मेवात-नूंह इलाका गो-तस्करी के चलते सबसे संवेदनशील माना जाता है, यहां फिलहाल धारा 144 लागू है, नूंह के एक मंदिर से 2500 लोगों का रेस्क्यू किया गया
6 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के गोपालगढ़ के गो तस्कर जुनैद और नासिर की जली लाश मिली थीं, इन्हें जलाने का आरोप मोनू और 8 अन्य लोगों पर है
मोनू मानेसर हरियाणा खासकर मेवात क्षेत्र में गोरक्षा के लिए काम करता है, जुनैद-नासिर मामले में FIR के बाद से गायब है