Hindi

हरियाणा के नूंह में हिंसा: VHP की रैली पर किसने किया पथराव?

Hindi

VHP की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव से भड़की हिंसा

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को VHP की ब्रजमंडल यात्रा पर उपद्रवियों ने रोकने के मकसद से पथराव किया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

VHP क्यों निकालती है ब्रजमंडल यात्रा?

VHP और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी हर साल नूंह में 'ब्रजमंडल यात्रा' निकालती है, इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गौतस्कर जुनैद-नासिर से क्या है नूंह हिंसा का कनेक्शन?

भिवानी में कार में संदिग्ध तौर पर जलाकर मारे गए गो तस्कर जुनैद-नासिर मामले के आरोपी मोनू मानेसर ने 30 जुलाई को वीडियो जारी किया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मोनू मानेसर ने वीडियो में क्या बोला था?

5 महीने से फरार चल रहे मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा था-''जय गौमाता, जय श्रीराम, 31 जुलाई 2023 को मेवात ब्रजमंडल यात्रा है, हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।''

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नूंह में उपद्रवियों ने मंदिरों को बनाया निशाना

नूंह में भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ की, आग लगाई

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

छतों पर जमा कर रखे थे उपद्रवियों ने पत्थर

उपद्रवियों ने अपने घरों की छतों पर पहले से ही पत्थर जमा करके रखे हुए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

दर्जनों वाहनों को उपद्रवियों ने आग में फूंका

पुलिस की मौजूदगी में ही उपद्रवियों ने गुरुग्राम-अलवर NH पर हीरो कंपनी के शोरू से 200 बाइक लूट लीं, 40 से से अधिक वाहनों को आग लगा दी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नूंह में उपद्रवियों से निपटने 15 कंपनियां तैनात

नूंह में उपद्रवियों को काबू में करने केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नूंह और अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां भेजी हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गो तस्करी में बदनाम है मेवात-नूंह

हरियाणा का मेवात-नूंह इलाका गो-तस्करी के चलते सबसे संवेदनशील माना जाता है, यहां फिलहाल धारा 144 लागू है, नूंह के एक मंदिर से 2500 लोगों का रेस्क्यू किया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गो तस्कर नासिर-जुनैद के साथ क्या हुआ था?

6 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के गोपालगढ़ के गो तस्कर जुनैद और नासिर की जली लाश मिली थीं, इन्हें जलाने का आरोप मोनू और 8 अन्य लोगों पर है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन है मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर हरियाणा खासकर मेवात क्षेत्र में गोरक्षा के लिए काम करता है, जुनैद-नासिर मामले में FIR के बाद से गायब है

Image Credits: @SocialMediaViral