Hindi

नूंह हिंसा की तबाही: किसी के जवान बेटे की मौत तो किसी की जल गई दुकान

Hindi

नूंह हिंसा के तीसरे दिन भी हरियाणा में अलर्ट

नूंह-मेवात में सोमवार को हुई हिंसा के बाद तीसरे दिन भी पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट है, कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

नूंह हिंसा में जवान नीरज की भी मौत

नूंह में भड़की हिंसा में दो होमगार्ड जवानों की मौत गई थी। जिसमें एक नीरज और दूसरे गुरूसेवक थे । नीरज का परिवार गुरुग्राम के गढ़ी बाजिदपुर में रहता है।

Image credits: social media
Hindi

नूंह हिंसा में मारे गए जवान का अंतिम संस्कार

नूंह हिंसा में फतेहाबाद के होमगार्ड जवान गुरसेवक की भी मौत हो गई। आज पैतृक गांव में जवान का अंतिम संस्कार किया गया गुरसेवक के 4 वर्षीय बेटे एकम ने मुखाग्नि दी।

Image credits: google
Hindi

नूंह हिंसा में शक्ति सिंह युवक की भी मौत

इस हिंसा में जिन आम चार नागिरिकों की मौत हुई है, उसमें एक नाम शक्ति सिंह का भी है। जो कि नूंह से 18 किलोमीटर दूर भादस गांव का रहने वाला था।

Image credits: social media
Hindi

आंखों के सामने जला दी गई दुकान

नूंह-मेवात में हुई हिंसा में कई लोगों की दुकान जल गई, उनकी आंखों के सामने उनका लाखों का सामान जलता रहा और वह चाहकर भी उसे नहीं बचा सके।

Image credits: social media
Hindi

बुजुर्ग जली दुकान से सामान निकालता हुआ

इस बुजुर्ग का क्या दोष था जो हिंसा में उनकी दुकान को जला दिया गया। बजुर्ग अपनी जली दुकान से सामान निकालने की कोशिश करता हुआ।

Image credits: social media
Hindi

लोगों को कार से उतारकर जला दी गाड़ी

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हिंसा के दौरान नूंही से गुजर रहे थे, लेकिन दंगाईयों ने उनको रोका और उन्हें उतारकर उनकी कार में आग लगा दी।

Image credits: social media
Hindi

पुलिसवालों के वाहनों को किया आग के हवाले

दंगाईयों ने आम नागरिक तो ठीक पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा। उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। कई पुलिसवालें गंभीर रुप से जख्मी भी हुए हैं।

Image credits: social media

कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम नूंह हिंसा की वजह से चर्चा में आया

हरियाणा के नूंह में हिंसा: VHP की रैली पर किसने किया पथराव?

क्यों ट्रेंड में है एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस?

कौन हैं ये 106 साल की 'उड़नपरी' रामबाई, मचा रखा है धमाल