CM मनोहरलाल खट्टर ने नूंह हिंसा को सुनियोजित साजिश बताया
नूंह हिंसा की जांच कर रही टीमों की मॉनिटरिंग खुद DGP पीके अग्रवाल कर रहे हैं, पता किया जा रहा है कि हिंसा के पीछे कौन-कौन जिम्मेदार है और कौन मास्टरमाइंड
उपद्रव की जांच के लिए नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है, हर सेक्टर में 2-3 पुलिस थाना प्रभारी और एक-एक IPS सहित 800 कर्मचारी तैनात किए गए हैं
बजरंग दल और VHP दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां निकालीं, SC ने कहा कि हेट स्पीच न दें, पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग करे
हरियाणा CM मनोहरल लाल खट्टर के मुताबिक, नूंह हिंसा में अब तक 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज करके 8 अरेस्ट हुए हैं
नूंह की जनसंख्या 10.89 लाख है, जिसमें 5.71 लाख पुरुष और 5.18 लाख महिलाएं हैं
नूंह की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की आबादी 3.5 लाख है, जबकि मुसलमानों की संख्या 7.39 लाख है
हरियाणा के नूंह में 5 कस्बे हैं, 317 पंचायतें हैं, जबकि 411 गांव हैं