Haryana

'साम्प्रदायिक हिंसा' से बदनाम हुए नूंह के बारे में चौंकाने वाली बातें?

CM मनोहरलाल खट्टर ने नूंह हिंसा को सुनियोजित साजिश बताया

Image credits: @ViralPhoto

जल्द पता चलेगा, कौन है नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड?

नूंह हिंसा की जांच कर रही टीमों की मॉनिटरिंग खुद DGP पीके अग्रवाल कर रहे हैं, पता किया जा रहा है कि हिंसा के पीछे कौन-कौन जिम्मेदार है और कौन मास्टरमाइंड

Image credits: @ViralPhoto

नूंह हिंसा के बाद अब पुलिस क्या कर रही?

उपद्रव की जांच के लिए नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है, हर सेक्टर में 2-3 पुलिस थाना प्रभारी और एक-एक IPS सहित 800 कर्मचारी तैनात किए गए हैं

Image credits: @ViralPhoto

बजरंग दल को लेकर SC ने क्या कहा?

बजरंग दल और VHP दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां निकालीं, SC ने कहा कि हेट स्पीच न दें, पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग करे

Image credits: @ViralPhoto

नूंह हिंसा में कितनी FIR, कितने अरेस्ट?

हरियाणा CM मनोहरल लाल खट्टर के मुताबिक, नूंह हिंसा में अब तक 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज करके 8 अरेस्ट हुए हैं

Image credits: @ViralPhoto

नूंह की आबाद पता है आपको?

नूंह की जनसंख्या 10.89 लाख है, जिसमें 5.71 लाख पुरुष और 5.18 लाख महिलाएं हैं

Image credits: @ViralPhoto

नूंह में हिंदू-मुस्लिम आबाद में दोगुना अंतर

नूंह की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की आबादी 3.5 लाख है, जबकि मुसलमानों की संख्या 7.39 लाख है

Image credits: @ViralPhoto

नूंह में कितनी पंचायतें और गांव?

हरियाणा के नूंह में 5 कस्बे हैं, 317 पंचायतें हैं, जबकि 411 गांव हैं

Image credits: @ViralPhoto