Haryana

नूंह हिंसा में मरे होमगार्ड जवान के अंतिम संस्कार में क्यों भड़के लोग?

Image credits: @SocialMediaViral

होमगार्ड जवान की देह पर तिरंगा क्यों नहीं?

हरियाणा के नूंह में हिंसा का शिकार हुए फतेहाबाद के गांव फतेहपुरी निवासी होमगार्ड जवान गुरसेवक की पार्थिव देह पर तिरंगा ध्वज नहीं होने से भड़के लोग

Image credits: @SocialMediaViral

गुरसेवक के अंतिम संस्कार में उमड़ा गांव

होमगार्ड जवान गुरसेवक का 2 अगस्त को पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान जैसे पूरा गांव उमड़ पड़ा था

Image credits: @SocialMediaViral

क्यों रुका रहा होमगार्ड जवान का अंतिम संस्कार?

होमगार्ड जवान गुरसेवक की देह पर तिरंग ध्वज नहीं होने से परिजन नाराज हो उठे, करीब घंटे भर तक क्रिया-कर्म रुका रहा, बाद में झंडा मंगाया गया

Image credits: @SocialMediaViral

4 साल के बेटे ने दी अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि

गुरसेवक के 4 वर्षीय बेटे एकम ने मुखाग्नि दी, इस मौके पर राजनीतिक दलों के नेता, SP आस्था मोदी भी मौजूद रहीं

Image credits: @SocialMediaViral

जवान के अंतिम सम्मान पर अड़े रहे गांववाले

गांववालों को ऐतराज था कि गुरसेवक की देह को तिरंगे में लपेटकर लाना था, होमगार्ड को शहीद का दर्जा नहीं दिया, इसे गांववालों ने नाइंसाफी करार दिया

Image credits: @SocialMediaViral

10 साल से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे गुरसेवक

32 वर्षीय गुरसेवक 10 वर्ष पहले होमगार्ड में थे, वे फतेहाबाद जिले में तैनात थे, 7 जुलाई को ही उसे अस्थायी रूप से गुरुग्राम में भेजा गया था

Image credits: @SocialMediaViral

हिंसा में कैसे मारा गया जवान गुरसेवक?

गुरसेवक पुलिस टीम के साथ गुरुग्राम से नूंह जा रहा था, तभी उपद्रवियों ने गाड़ी पर पथराव और फायरिंग कर दी थी, इसमें गुरुसेवक की जान चल गई

Image credits: @SocialMediaViral

दो मासूम बच्चों को छोड़ गया गुरसेवक

गुरसेवक सिंह के पिता साहसी सिंह किसान हैं, उसके दो बच्चे-6 वर्ष की बेटी व 4 वर्ष का बेटा है

Image credits: @SocialMediaViral

सरकार ने किया फैमिली के लिए ये ऐलान

गुरसेवक के परिजनों को 57 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, हालांकि परिजन किसी परिजन के लिए नौकरी मांग रहे हैं

Image credits: @SocialMediaViral