Hindi

कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान, जिन पर लगा है नूंह दंगे भड़काने का इल्जाम?

Hindi

दंगे में झुलसे नूंह में रोहिंग्या बस्ती पर क्यों चला बुलडोजर?

नूंह में 31 जुलाई को हुए दंगे में रोहिंग्या मुसलमानों की भूमिका सामने आने के बाद 4 जुलाई को प्रशासन की उनके 200 झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नूंह दंगे में रोहिंग्या युवकों पर FIR

पुलिस ने नूंह दंगे में संदिग्ध भूमिका के बाद कई रोहिंग्या युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान?

रोहिंग्या मुसलमान मूलत: म्यांमार (बर्मा) के रखाइन प्रांत के रहने वाले हैं, हालांकि, वहां कि सरकार ने उन्हें कभी अपना नागरिक नहीं समझा, म्यांमार इन्हें बांग्लादेशी प्रवासी मानता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्यों म्यांमार से भगाए गए रोहिंग्या मुसलमान?

2012 में म्यामांर के रखाइन प्रांत में हुई हिंसा के बाद लाखों रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश के रास्ते भारत में आकर बस गए, इन पर म्यांमार में उपद्रव का आरोप है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

म्यांमार रोहिंग्या को अपना नागरिक तक नहीं मानती

1982 में म्यांमार सरकार ने एक कानून बनाया, इस कानून से रोहिंग्याओं का नागरिक दर्जा खत्म कर दिया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सेना ने रोहिंग्या को मार-मारकर क्यों खदेड़ा था?

2017 में म्यामांर में कुछ रोहिंग्याओं ने रखाइन में पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें 12 पुलिसवाले मारे गए, इसके बाद वहां की सेना ने रोहिंग्याओं को रखाइन से मारकर भगा दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

भारत में कहां-कहां रोहिंग्या का डेरा?

भारत में हरियाणा के नूंह के रोहिंग्या दिल्ली से सटे मदनपुर खादर, जम्मू, जयपुर, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में बस हैं

Image Credits: @SocialMediaViral