हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा तीन दिन बाद भी कई शहरों में इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू है। हलांकि अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है।
हाल ही में बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने हिंसा के बाद नूंह मेवात को मिनि पाकिस्तान करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह इलाका राजनीति के चलते मिनी पाकिस्तान जैसा हो गया है।
सांसद ने कहा-आजादी के बाद से ही यहां विपक्षी पार्टियों ने राजनीति की और एक समुदाय को शह दी उसी के चलते यहां पाकिस्तान जैसे हालात बने हुए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि नूंह-मेवात में हिंसा की वजह पुलिस प्रसाशन ओर खुफिया तंत्र का फेलियर है।
सुरेंद्र जैन कहा-हमें तो अभी पता चला है कि आखिर मेवात को मिनी पाकिस्तान क्यों कहा जाता है। क्योंकि यहां भी हिंदुओं पर हमले की तैयारी की जा रही थी।
2011 की जनगणना के मुताबिक, नूंह की आबादी 10.89 लाख है. जिसमें 80 फीसदी मुस्लिम है और 20 फीसदी आबादी हिंदू की है।
नूंह को ही कभी मेवात जिले के नाम से जाना जाता था। लेकिन 2016 में इसका नाम बदल दिया गया और अब इसे नूंह जिला कहते हैं।