हरियाणा पुलिस ने नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
नूंह में हुई हिंसा वाले दिन एक वीडियो में बिट्टू ने मुस्लिमों से कहा था कि मैं ससुराल आ रहा हूं, अपने जीजा का स्वागत नहीं करोगे क्या? इसके बाद ही नूंह में हिंसा हुई थी।
बिट्टू बजरंगी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है। बिट्टू का असली नाम राजकुमार है, वो खुद को गोरक्षक बताता है।
बिट्टू बजरंगी हरियाणा में गोरक्षा बजरंग फोर्स नाम की संस्था चलाता है, जिसका वो खुद अध्यक्ष है। इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे।
बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है। हिंसक झड़प मामले में बिट्टू पर धारदार हथियार लेकर भड़काऊ बयान देने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप है।
हरियाणा पुलिस ने बिट्टू से 31 जुलाई की हिंसा, हथियारों के साथ वीडियो, भड़काऊ बयान और काम करने के तरीकों पर सवाल किए।