Hindi

गैंगस्टर आनंदपाल को टपकाने वाले SP को क्यों भेजा नूंह?

Hindi

नूंह में क्यों लाना पड़ा नया SP?

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा में नाकाम रहे SP वरुण सिंगल को हटाकर उनकी जगह नरेंद्र बिजारणिया को कमान सौंपी गई है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कहां के रहने वाले हैं IPS नरेंद्र बिजारणिया?

नूंह के नए SP नरेंद्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर जिले के एक किसान परिवार में जन्में, उन्होंने जयपुर के मालवीय राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग की है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

2017 में किया था आनंदपाल का एनकाउंटर

IPS वरुण सिंगला के जगह नूंह के SP बनाए गए नरेंद्र बिजारणिया की टीम ने ही 2017 में राजस्थान के चुरू जिले में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर किया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

IPS से पहले क्या करते थे नरेंद्र बिजारणिया?

IPS अधिकारी बनने से पहले नरेंद्र बिजारणिया 2011 से 2014 तक सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में भी रह चुके हैं, वे 2015 बैच के IPS अधिकार हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया

नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। एक पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक ने लाहौर में बैठकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टें और वीडियो डाले थे

Image Credits: @SocialMediaViral