हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार तड़के निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में उन्होंने हिसार के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
राजू पंजाबी कई दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्हें काला पीलिया था। जिस कारण लीवर और फेफड़ों मं संक्रमण हो गया था। 10 दिन से वो वेंटीलेटर पर थे।
राजू पंजाबी देसी-देसी ना बोल्याकर गाने से पंजाब-हरियाणा ही नहीं पूरे देशभर में फेमस हो गए थे। लेकिन इतनी सी उम्र वो दुनिया को अलविदा कह गए।
राजू हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा थे। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। लेकिन उनके निधन से अब सपना चौधरी आंसू बहा रहीं हैं।
राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था....
राजू हिसार के आजादनगर में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। मौत की खबर मिलते ही परिवार और फैंस सदमे में हैं।
राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचने लगे हैं