Hindi

2 बच्चों के पिता के इश्क में मारी गई मॉडल शीतल, दिल पर भारी पडा दिमाग

Hindi

बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल

हरियाणा के पानीपत की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या को लेकर खुलासा हो गया है। शीतल का मर्डर किसी और ने नहीं, उसके बॉयफ्रेंड सुनील ने की थी।  

Image credits: social media
Hindi

शीतल के प्रेी ने कबूल किया गुनाह

पानीपत पुलिस ने आरोपी शील के बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शीतल की चाकू से हत्या करना कबूल कर लिया है। अब उसके चाकू की तलाश की जा रही है

Image credits: social media
Hindi

बॉयफ्रेंड सुनील दो बच्चों का पिता था

बता दें कि मॉडल शीतल पहले से शादीशुदा थी, लेकिन वो अपने पति को आपसी विवाद केचलते छोड़ चुकी थी। वहीं बॉयफ्रेंड सुनील भी मैरिड था...इसके बाद भी दोनों के बीच मोहब्बत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

सुनील-शीतल की पहली मुलाकात

शीतल एक होटल में काम करती थी, फिर हरियाणवी एल्बम में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात 2 बच्चे के पिता सुनील से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया

Image credits: social media
Hindi

पॉपुलैरिटी बनी मौत की वजह

शीतल को नहीं पता था कि वह जिसे जिदंगी का सबसे अच्छा साथी मानती है वही उसकी हत्या कर देगा। शीतल सोशल मीडिया पर फेमस हो रही थी, जो सुनील को रास नहीं आ रहा था। 

Image credits: social media
Hindi

सोनीपत में नहर से मिली थी लाश

बता दें कि शीतल की लाश रविवार सुबह सोनीपत में नहर से बरामद हुई। हाथ और छाती पर बने टैटू से पहचान हुई। चाकू से जिसका गला सुनील ने काटकर फेंक दिया था।

Image credits: social media

ज्योति मल्होत्रा ये 5 सीक्रेट जो किसी को पता नहीं, गूगल पर कर रहे सर्च

Jyoti Malhotra के शौक उड़ा देंगे होश, थाईलैंड से दुबई तक करती थी जलवे

PAK के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा की 10 बोल्ड फोटोज

बैंक की नौकरी छोड़ ऑडी से दूध बेचता युवक, जानिए हैरान करने वाली कहानी