Hindi

PAK के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा की 10 बोल्ड फोटोज

Hindi

ज्योति मल्होत्रा हुई गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगा है। ज्योति को हिसार से पकड़ा है।

Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi

ऑपरेशन सिंदूर के सीक्रेट पाक को भेजे

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना के सीक्रेट पाकिस्तान को शेयर किए।

Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi

ज्योति के पांच साथी भी गिरफ्तार

ज्योति के पांच उसके पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जो उसकी हर मूवमेंट में शामिल थे। हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सभी से पूछताछ में जुट गई हैं।

Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi

चार बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति

ज्योति एक नहीं बल्कि, चार बार पाकिस्तान जा चुकी है। वो पाकिस्तान हाईकमीशन में भी जा चुकी है। जहां उसने उच्च अधिकारियों से मुलाकात भी की थी। खुद उसने इसकी जानकारी शेयर की थी।

Image credits: Asianet News
Hindi

हिसार जिले की रहने वाली है ज्योति

ज्योति मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।

Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi

इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स

ज्योति खुद को वर्तमान में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताती है। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi

पाकिस्तान ट्रिप के वीडियो किए शेयर

बता दें कि ज्योति ने @travelwithjo1 के नाम से अकाउंट बना रखा है। जिस पर  उसने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई वीडियो और रील्स पोस्ट की हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एहसान-उर-रहीम की दोस्त बनी ज्योति

ज्योति 2023 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। इस दौरान वो पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई। जिसके साथ उसके करीबी संबंध बन गए।

Image credits: social media
Hindi

गोपनीयता अधिनियम के तहत कार्रवाई

फिलहाल ज्योति  मल्होत्रा ​​पुलिस कस्टडी में है। उस पर भारतीय न्याय संहिता धारा और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Image credits: social media

बैंक की नौकरी छोड़ ऑडी से दूध बेचता युवक, जानिए हैरान करने वाली कहानी

Pahalgam: याद आया 38 साल पहले का वो मंजर, जब नाम पूछ मारे गए 38 हिंदू

खूबसूरत बीवी का कातिलाना इश्क:रात 2 बजे पति का खून करके चली खतरनाक चाल

‘पता नहीं’ बोलने वाली रवीना खुद निकली हत्यारन! CCTV से खुला राज