Pahalgam: याद आया 38 साल पहले का वो मंजर, जब नाम पूछ मारे गए 38 हिंदू
Haryana Apr 23 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पहलगाम मंगल को हुआ अमंगल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। अब वहां आतंकियों ने ऐसी भयावह दहशत फैलाई कि 27 पर्यटकों को मार डाला।
Image credits: Our own
Hindi
38 हिंदू यात्रियों के नाम पूछकर की हत्या
पहलगाम हमले ने चार दशक पहले हुए अंबाला-चंडीगढ़ के बीच सिख आतंकवादियों के अटैक की याद दिला दी है। ठीक इसी तरह 38 हिंदू यात्रियों के नाम पूछकर हत्या कर दी थी।
Image credits: social media
Hindi
यह हमला 1987 में लाड़नूं के पास हुआ था
यह हमला 1987 में लाड़नूं के पास हरियाणा के पास हुआ था। जहां सिख आतंकियों ने रोडवेज की एक बस से हिंदू यात्रियों को बस से उतारकर उनपर गोलियां बरसा दी थीं।
Image credits: social media
Hindi
बस चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रही थी
बता दें कि एक साथ मारे गए 38 हिंदुओं वाली बस चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रही थी। सभी अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर निकले थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी हत्या कर दी थी।
Image credits: social media
Hindi
38 साल पहले के जख्म अभी नहीं भरे
पंजाब हरियाणा में 38 साल पहले हुए इस हमले के जख्म अभी नहीं भरे हैं। पीड़ित परिवार अभी समय समय पर इंसाफ की गुहार लगाते हैं। इस अटैक में किसी के पिता तो किसी की मां की मौत हो गई थी।
Image credits: Our own
Hindi
पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत
आतंकियों की इतनी कायराना हरकत करेंगे कोई सोच नहीं सकता था। कैसे पहलगाम की बैसरन वैली में घुड़सवारी को जा रहे एक पर्यटक से उसका नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही उसे गोली मार दी।