Jyoti Malhotra के शौक उड़ा देंगे होश, थाईलैंड से दुबई तक करती थी जलवे
Haryana May 18 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शाही जिदंगी जीती थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
हरियाणा के हिसार में रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक साधारण परिवार से आती थी। जिसके घर का खर्चा तक चाचा की पेंशन से चलता था। लेकिन, यूट्यूबर बनने के बाद उसकी लाइफ ही बदल गई।
Image credits: social media
Hindi
ज्योति को पाकिस्तान देता VIP ट्रीटमेंट
पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी के शक में पकड़ी गई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। पाकिस्तान में पुलिस उसकी सुरक्षा करती थी।
Image credits: instagram@travelwithjo1
Hindi
फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में करती थी सफर
ज्योति हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। वह अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देश घूमने के लिए जा चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
महंगे होटल ठहरना पसंद करती थी ज्योति
ज्योति को जिस देश में वह पहुंचती, वहां के सबसे बेस्ट और महंगे जो होटल होते वह वहां ठहरती थी। इतना ही नहीं उसे महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना और महंगी ज्वेलरी खरीदना पसंद था।
Image credits: instagram @travelwithjo1
Hindi
ज्योति मल्होत्रा की चीन की तस्वीर
ज्योति मल्होत्रा की यह तस्वीर चीन की है। उसने फ्लाइट में सफर करने के दौरान एयर होस्टेस के साथ फोटो क्लिक कराई थी।
Image credits: social media
Hindi
चीन गोल्ड खरीदती थी ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा की यह तस्वीर चीन की है। जहां वो चीन की फेमस ज्वेलरी शॉप में खरीददारी पहुंची थी।
Image credits: social media
Hindi
तस्वीर थाईलैंड के पटाया की
ज्योति मल्होत्रा की यह तस्वीर थाईलैंड के पटाया की है। 20 अक्टूबर 2024 को उसने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वह कई बार दुबई भी जा चुकी है।