क्यों नफे सिंह राठी की हुई हत्या, बेटे ने बताई पिता के मर्डर की कहानी
Haryana Feb 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नफे सिंह राठी के रक्षाकर्मी की भी मौत
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। इस हमले में उनके एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हुई है।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा के लोकल लीडर्स की साजिश
राठी के बेटे ने कहा कि मेरे पिता की हत्या के पीछे राजनीति है। हरियाणा के लोकल लीडर्स के कहने पर हत्या हुई है। जब तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ लेगी वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
'नफे सिंह को जान का खतरा था'
बेटे ने कहा- मेरे पिताजी को जान का खतरा था। वह पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस और सरकार ने उनकी नहीं सुनी। आलम यह हुआ कि उन्हें मार डाला गया।
Image credits: social media
Hindi
2 बार विधायक रहे नफे सिंह राठी
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके के गांव जटवाड़ा में जन्में राठी इनेलो से 2 बार विधायक भी रहे हैं। वह बहादुरगढ़ नगर परिषद से 2 बार चैयरमैन भी रह चुके हैं। बहादुरगढ़ में ही हत्या हुई
Image credits: social media
Hindi
कहीं हत्या की वजह यह तो नहीं
बता दें कि 2023 में हरियाणा पुलिस ने पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में राठी उन पर उकसाने का आरोप था। इसलिए भी हत्या हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा के पूर्व MLAनरेश कौशिक पर FIR
हरियाणा पुलिस ने इस मामले में पूर्व MLAनरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।