जींद के जुलाना से कांग्रेस एमएलए और ओलिंपियन रेसलर विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर को लेकर किया जमकर पलटवार।
पूरे आत्मविश्वास के साथ बोली विनेश फोगाट,'कुछ नहीं ये बहुत छोटी सोच है। विधायक बने एक ही महीना तो हुआ है। लोगों ने ये करना शुरू कर दिया।
मीडिया से बातचीत में कहा,'मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और आगे भी रहूंगी।
दरअसल विधानसभा सेशन का हिस्सा नहीं बनने के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे लापता की तलाश के पोस्टर।
विनेश ने आगे कहा अभी मेरे पति यहां हैं। 2-3 भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं।
हर महीने 2 IAS की सैलरी से ज्यादा कमाता है ये भैंसा- जानें इसकी खासियत
Haryana: इंग्लिश में शपथ और छा गईं लेडी मिनिस्टर, कौन हैं श्रुति चौधरी
नायाब सिंह सैनी के बच्चे: जानिए क्या करते हैं अनिकेत और अंशिका?
पाक-चीन से लड़े पिता, बेटा-बेटी करते ये काम, ऐसी है CM सैनी की फैमिली