Hindi

विनेश फोगाट का गुमशुदा पोस्टर पर तीखा पलटवार! बोली- जिंदा हूं मैं

Hindi

पोस्टर को लेकर पलटवार

जींद के जुलाना से कांग्रेस एमएलए और ओलिंपियन रेसलर विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर को लेकर किया जमकर पलटवार।

Image credits: instagram
Hindi

ये बहुत ही छोटी सोच है

पूरे आत्मविश्वास के साथ बोली विनेश फोगाट,'कुछ नहीं ये बहुत छोटी सोच है। विधायक बने एक ही महीना तो हुआ है। लोगों ने ये करना शुरू कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

मैं अपनों के बीच रह रही हूं

मीडिया से बातचीत में कहा,'मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और आगे भी रहूंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वायरल हुआ पोस्टर

दरअसल विधानसभा सेशन का हिस्सा नहीं बनने के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे लापता की तलाश के पोस्टर।

Image credits: Instagram
Hindi

सभी चीजों को करती हूं नोट

विनेश ने आगे कहा अभी मेरे पति यहां हैं। 2-3 भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं।

Image credits: Instagram

हर महीने 2 IAS की सैलरी से ज्यादा कमाता है ये भैंसा- जानें इसकी खासियत

Haryana: इंग्लिश में शपथ और छा गईं लेडी मिनिस्टर, कौन हैं श्रुति चौधरी

नायाब सिंह सैनी के बच्चे: जानिए क्या करते हैं अनिकेत और अंशिका?

पाक-चीन से लड़े पिता, बेटा-बेटी करते ये काम, ऐसी है CM सैनी की फैमिली