Haryana: इंग्लिश में शपथ और छा गईं लेडी मिनिस्टर, कौन हैं श्रुति चौधरी
Haryana Oct 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
श्रुति चौधरी अब हरियाणा सरकार में मंत्री
तेशाम विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनीं श्रुति चौधरी अब हरियाणा सरकार में मंत्री बन गई हैं। उन्होंने 14257 वोटों से जीत विधायक का चुनाव जीता है।
Image credits: social media
Hindi
पहली मिनिस्टर-जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली
श्रुति चौधरी हरियाणा सरकार में बनी ऐसी एक मात्र ऐसी मिनिस्टर हैं जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली। वह जाट समुदाय से आती हैं।
Image credits: social media
Hindi
श्रुति चौधरी हरियाणा के दिग्गज परिवार से
श्रुति चौधरी हरियाणा के दिग्गज परिवार से आती हैं। वह दिग्गज नेता किरण चौधरी की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल की पौत्री हैं।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुकी
श्रुति चौधरी इसी साल भाजपा में शामिल हुई हैं। वह 2009 से 2014 तक भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
श्रुति चौधरी ने कहां से की पढ़ाई
श्रुति चौधरी ने पहले डीयू के दयाल सिंह कॉलेज से बीए ऑनर्स किया। इसके बाद आगरा की बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।
Image credits: social media
Hindi
श्रुति चौधरी की शादी अरूनाब चौधरी की शादी
बता दें कि श्रुति चौधरी की शादी अरूनाब चौधरी से हुई है। श्रुति चौधरी को राजनीति विरासत में मिली है। उनके कंधों पर दादा बंसीलाल सियासत की जिम्मेदारी है।