Hindi

कौन हैं विकास मालू, 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कार एक्सीडेंट में हुए घायल

Hindi

कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू भी घायल

हरियाणा के नूंह जिले में शुक्रवार को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू भी घायल हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

50 देशों में फैला कुबेर ग्रुप का कारोबार

विकास मालू देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। मालू के बिजनेस एम्पायर दुनियाभर के 50 देशों में फैला हुआ है। कंपनी का टर्नओवर हाजरों करोड़ों में है।

Image credits: social media
Hindi

तंबाकू उत्पादों के लिए जाना जाता है कुबेर ग्रुप

कुबेर ग्रुप को अपने तंबाकू उत्पादों के लिए जाना जाता है। पान मसाले के अलावा सब्जी मसाले, माउथ फ्रेशनर और अगरबत्ती भी उनकी कंपनी बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

1985 में कुबरे ग्रुप की स्थापना हुई थी

विकास मालू के पिता मूल चंद मालू ने साल 1985 में कुबरे ग्रुप की स्थापना की थी। हाल ही में विकास ने वर्धमान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक का पद संभाला है।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान-रणवीर सिंह के दोस्त हैं विकास मालू

कारोबारी विकास मालू की दोस्ती कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी से है, उन्हें सलमान खान और रणवीर सिंह जैसी हस्तियों के साथ देखा जा चुका है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सतीश कौशिक केस में जुड़ा था नाम

विकास मालू उस समय सुर्खियों में आए थे जब उनकी दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि उनके पति ने एक्टर सतीश कौशिक की हत्या कराई है।

Image credits: social media
Hindi

विकास मालू का ड्राइवर चला रहा था कार

यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब मालू राजस्थान जा रहे थे। उनके वकील आरके ठाकुर ने बताया कि जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उस समय उद्योगपति विकास मालू कार ड्राइव नहीं कर रहे थे।

Image credits: social media

₹498 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक होकर भी सिंपल रहते थे राजू पंजाबी

कौन थे हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, जिनकी देर रात हो गई मौत

पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे 'BB OTT विनर' एल्विश? हरियाणा के CM मिले

घर में सास को अकेला देख दुल्हन ने कर दिया कांड