पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन 18 घंटे कस्टडी में रहने के बाद शनिवार सुबह करीब 6 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। इस विवाद के बाद हैदराबाद का संध्या थिएटर चर्चा में आ गया है।
आरोप है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में जो घटना हुई उसकी मुख्य वजह अल्लू अर्जुन थे। क्योंकि वह पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि अल्लू अर्जुन को अचानक थिएटर में देखते ही जनता बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं कई घायल हुए ।
संध्या थिएटर हैदरबाद का नामी सिनेमा हॉल है। जिसका निर्माण साल 1981 में हुआ था। इसमें साउथ सिनेमा के अलावा बॉलीवुड की कई टॉप फिल्में भी लगती हैं।
अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए मुआवजे में 25 लाख रुपए दिए हैं। साथ ही घायलों का पूरा इलाज कराने का वादा किया है।
बता दें कि अल्लू अर्जुन के अलावा संध्या थिएटर के मालिक और पुष्पा 2 के डायरेक्टर पर भी केस दर्ज हुआ है। एक्टर को जमानत मिल गई है है, उन्हें 14 दिन की हिरासत में जेल भेजा गया था।
इस पूरे मामले पर अल्लू अर्जुन ने कहा- कानून अपना काम करेगा मैं कानून के साथ हूं। यह जो हुआ वह दुर्भाग्य से हुआ है। मैं इस घटना को लेकर मैं बहुत सॉरी कहता हूं।