पंजाब के मोगा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुए प्यार में शादी की बात पहुंची, लेकिन बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को मिला धोखा, जानें क्यों।
प्यार अंधा होता है, यह कहावत मोगा में सच हो गई। दुबई में नौकरी करने वाले जालंधर जिले के मड़िआला गांव के दीपक को सोशल मीडिया के माध्यम से मोगा की मनप्रीत कौर से प्यार हो गया।
दोनों के बीच करीब 3 साल तक बातचीत चली, लेकिन मनप्रीत ने दीपक को कभी अपनी शक्ल नहीं दिखाई। जब दीपक ने उसे शक्ल दिखाने को कहा, तो उसने कहा कि शादी के बाद ही चेहरा दिखाऊंगी।
दीपक और मनप्रीत के इश्क की कहानी में शादी की डेट तक फाइनल हो गई। ट्विस्ट तब आया जब दीपक शुक्रवार को बारात लेकर जालधंर से मोगा पहुंचा, जहां दूल्हन ही नहीं मैरिज हॉल तक गायब मिला।
दूल्हे के साथ बाराती भी खुद को ठगा महसूस कर रहे थे, क्याेकि जिस रोज गार्डन पैलेस में शादी होनी थी, उस नाम का वहां कोई पैलेस ही नहीं था। और तो और दूल्हन और उसका परिवार भी लापता था।
जब दीपक ने मनप्रीत को फोन किया तो उसने कहा कि आप लोग रुको, हम लेने आ रहे हैं और फिर फोन कटकर स्विच ऑफ कर दिया। घंटों इंतजार के बाद शाम 6 बजे दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दीपक के मुताबिक शादी का फैसला उन्होंने बिना मिले ही कर लिया। मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए दीपक से 50-60 हजार रुपये भी लिए थे। शादी के दिन वो और उसका परिवार अचानक लापता हो गया।
दीपक के पिता प्रेम चंद ने बताया कि लड़की ने खुद शादी की बात कही थी और शादी की तारीख भी बदलवाई थी। उन्होंने बताया कि हमने शादी में बहुत खर्चा किया और अब हमें इंसाफ चाहिए।
कनिष्ठ पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के पास फिलहाल लड़की का फोन नंबर है और वे उसे ट्रेस कर रहे हैं।