Hindi

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा...पर न दुल्हन मिली, न पैलेस, जानिए पूरी घटना

Hindi

दूल्हे को अचानक मिला धोखा

पंजाब के मोगा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुए प्यार में शादी की बात पहुंची, लेकिन बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को मिला धोखा, जानें क्यों।

Image credits: X
Hindi

सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था प्यार

प्यार अंधा होता है, यह कहावत मोगा में सच हो गई। दुबई में नौकरी करने वाले जालंधर जिले के मड़िआला गांव के दीपक को सोशल मीडिया के माध्यम से मोगा की मनप्रीत कौर से प्यार हो गया।

Image credits: X
Hindi

करीब तीन साल तक चली दोनों की फोनिंग प्रेम कहानी

दोनों के बीच करीब 3 साल तक बातचीत चली, लेकिन मनप्रीत ने दीपक को कभी अपनी शक्ल नहीं दिखाई। जब दीपक ने उसे शक्ल दिखाने को कहा, तो उसने कहा कि शादी के बाद ही चेहरा दिखाऊंगी।

Image credits: X
Hindi

शादी में अचानक आ गया ट्विस्ट

दीपक और मनप्रीत के इश्क की कहानी में शादी की डेट तक फाइनल हो गई। ट्विस्ट तब आया जब दीपक शुक्रवार को बारात लेकर जालधंर से मोगा पहुंचा, जहां दूल्हन ही नहीं मैरिज हॉल तक गायब मिला।

Image credits: X
Hindi

उस नाम का मैरिज हॉल ही नहीं मिला

दूल्हे के साथ बाराती भी खुद को ठगा महसूस कर रहे थे, क्याेकि जिस रोज गार्डन पैलेस में शादी होनी थी, उस नाम का वहां कोई पैलेस ही नहीं था। और तो और दूल्हन और उसका परिवार भी लापता था।

Image credits: X
Hindi

लड़की ने कहा हम खुद आ रहे लेने, फिर बंदकर लिया फोन

जब दीपक ने मनप्रीत को फोन किया तो उसने कहा कि आप लोग रुको, हम लेने आ रहे हैं और फिर फोन कटकर स्विच ऑफ कर दिया। घंटों इंतजार के बाद शाम 6 बजे दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Image credits: X
Hindi

लड़की ने खुद तय की थी शादी, फिर अचानक हो गई गायब

दीपक के मुताबिक शादी का फैसला उन्होंने बिना मिले ही कर लिया। मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए दीपक से 50-60 हजार रुपये भी लिए थे। शादी के दिन वो और उसका परिवार अचानक लापता हो गया।

Image credits: X
Hindi

पिता ने कहा हमने 'बहुत खर्च किया, हमें इंसाफ चाहिए'

दीपक के पिता प्रेम चंद ने बताया कि लड़की ने खुद शादी की बात कही थी और शादी की तारीख भी बदलवाई थी। उन्होंने बताया कि हमने शादी में बहुत खर्चा किया और अब हमें इंसाफ चाहिए।

Image credits: X
Hindi

पुलिस ने शुरू की जांच

कनिष्ठ पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के पास फिलहाल लड़की का फोन नंबर है और वे उसे ट्रेस कर रहे हैं।

Image credits: X

देश में एशिया की पहली जल परिवहन सेवा उबर शिकारा शुरू, जानें खासियत

नौकरी की शुरुआत से पहले ही टकरा गई मौत, युवा IPS हर्षवर्धन का निधन

न लॉरेंस न गोल्डी, कौन है वो शख्स जो केजरीवाल के विधायक को मारना चाहता

CAT नहीं दिया? कोई बात नहीं, ये 7 MBA कॉलेज देंगे आपको सुनहरा मौका