जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। अब उनके एक विधायक को जान का खतरा है।
केजरीवाल ने कहा-हमारे विधायक नरेश बालियान को गैंगस्टर कपिल सांगवान मारना चाहता है। इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उल्टी कार्रवाई करते हुए हमारे विधायक को ही गिरफ्तार कर लिया गया
दरअसल, नरेश बालियान को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है कि कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बालियान की बातचीत का ऑडियो सामने आया है। हालांकि यह ऑडियो पुराना है।
बालियान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था, गैंगस्टर विदेर में रह रहे मेरे बेटे की हत्या कर देगा, साथ ही उसने मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
केजरीवाल ने कहा-गैंगस्टर चाहता था कि बालियान कपिल सांगवान के नाम पर दिल्ली में अवैध पैसों की वसूली करें। नहीं तो वह बालियान के बेटे की हत्या कर देगा।
बता दें कि शनिवार को बीजेपी की तरफ से विधायक बालियान का यह ऑडियो क्लिप वायरल की गई थी। भाजपा का आरोप है कि विधायक के संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।