नौकरी की शुरुआत से पहले ही टकरा गई मौत, युवा IPS हर्षवर्धन का निधन
Other States Dec 02 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
कर्नाटक कैडर के थे IPS अधिकारी
कर्नाटक के होनहार युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन का पहली पोस्टिंग के दौरान हसन जाते समय सड़क हादसे में निधन। जानें पूरी घटना।
Image credits: X
Hindi
हाल ही में पूरी की थी ट्रेनिंग
कर्नाटक में एक युवा IPS अधिकारी, जिसने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी, रविवार को हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जाते समय वो दुर्घटना का शिकार हो गया।
Image credits: X
Hindi
मूलत: मध्य प्रदेश के रहने वाले थे हर्ष वर्धन
26 वर्षीय हर्ष वर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS थे। वो जिस पुलिस वाहन में थे उसका टायर फट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन पेड़ से टकरा गया।
Image credits: X
Hindi
हेड इंजरी से गई जान, ड्राइवर मामुली घायल
IPS हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। वाहन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Image credits: X
Hindi
CM सिद्धारमैया ने जताया दुख
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि "जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी, तब ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
Image credits: X
Hindi
प्रोबेशनरी IPS अधिकारी की मौत दुखद
मुख्यमंत्री ने कहा कि "हसन-मैसूर हाईवे के किट्टाने बॉर्डर के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ।
Image credits: X
Hindi
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने इसे "दुखद क्षति" बताया। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि भारत ने एक समर्पित युवा अधिकारी खो दिया है।"
Image credits: X
Hindi
कर्नाटक पुलिस अकादमी से पूरी की थी 4 सप्ताह की ट्रेनिंग
रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।