क्या आप जानते हैं SM कृष्णा का पूरा नाम? एस का मतलब है बेहद खास
Other States Dec 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आधी रात के बाद थम गईं SM कृष्णा की सांसे
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के विदेश मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा नहीं रहे। सोमवार देर रात उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ जरूरी बातें..
Image credits: social media
Hindi
क्या है SM कृष्णा का पूरा नाम...
कर्नाटक के मांड्या जिले में 1932 में जन्में SM कृष्णा का पूरा नाम सोमनाहल्ली मल्लैया कृष्णा है। एस का मतलब सोमनहल्ली है, जो उनका गांव है। जिसे उन्होंने अपने नाम में जोड़ा है।
Image credits: social media
Hindi
एस.एम. कृष्णा ने अमेरिका से की है पढ़ाई
मैसूर से LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद एस.एम. कृष्णा ने अमेरिका की साउथेन मॉडलिस्ट कॉलेज यूनिवर्सिटी से दोबारा ग्रेजुएशन किया। साथ ही लॉ की पढ़ाई भी दोबारा की।
Image credits: social media
Hindi
कृष्णा के राजनीतिक सफर की शुरूआत
कृष्णा ने 1962 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। मद्दुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। बाद में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए।
Image credits: social media
Hindi
मुख्यमंत्री-विदेश मंत्री रह चुके थे कृष्णा
बत दें कि एसएम कृष्णा 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे। महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे। साथ ही तीन बार केंद्रीय मंत्री रहे। अब उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक है।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस से 50 साल का रिश्ता तोड़ा
50 साल तक कांग्रेस की राजनीति करने वाले कृष्णा मार्च 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2023 में मोदी सरकार ने उनको को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया था।
Image credits: social media
Hindi
SM कृष्णा और DK शिवकुमार हैं समधी
बता दें कि एसएम कृष्णा और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार आपस में समधी हैं। शिवकुमार के बेटी की शादी कृष्णा के नाती से हुई है।
Image credits: Our own
Hindi
एसएम कृष्णा का परिवार
एसएम कृष्णा के परिवार में पत्नी प्रेमा कृष्णा और दो बेटी शांभवी-मालविका हैं। दोनों दामाद अमर्त्य और सिद्धार्थ हैं।