असम में बुधवार को बस और ट्रक के बीच दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जने से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह दर्दनाक हादसा असम के गोलाघाट में तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। जहां ट्रक और बस की आमने सामने जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई।
हादसे का शिकार बस में करीब 45 लोग सवार थे, जो नए साल के मौके पर सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे।
बता दें कि जैसी बस गोलाघाट में बालीजन गांव के पास पहुंची तो ट्रक से वह टकरा गई। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान घना कोहरा था।
पुलिस जांस में सामने आया है कि जिस हाइवे पर बस चल रही थी, उसका एक साइड की सड़क खराब थी। जिसके कारण बस गलत दिशा में चल रही थी। इसी कारण वो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कई लोगों के शव बुरी हालत में हैं, उनकी पहचान करने में मुश्किल होगी।