Hindi

बड़ा भयानक था वो मंजर, असम में सूरज देखने से पहले ही 12 लोगों की मौत

Hindi

12 लोगों की मौत-2 दर्जन घायल

असम में बुधवार को बस और ट्रक के बीच दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जने से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Image credits: social media
Hindi

असम के गोलाघाट में हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा असम के गोलाघाट में तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। जहां ट्रक और बस की आमने सामने जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

बस में सवार थे करीब 45 यात्री

हादसे का शिकार बस में करीब 45 लोग सवार थे, जो नए साल के मौके पर सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे।

Image credits: social media
Hindi

हादसे के वक्त था घना कोहरा

बता दें कि जैसी बस गोलाघाट में बालीजन गांव के पास पहुंची तो ट्रक से वह टकरा गई। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान घना कोहरा था।

Image credits: social media
Hindi

गलत दिशा में चल रही थी बस

पुलिस जांस में सामने आया है कि जिस हाइवे पर बस चल रही थी, उसका एक साइड की सड़क खराब थी। जिसके कारण बस गलत दिशा में चल रही थी। इसी कारण वो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

Image credits: social media
Hindi

बस पूरी तरह चकनाचूर

बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कई लोगों के शव बुरी हालत में हैं, उनकी पहचान करने में मुश्किल होगी।

Image credits: google

गौतम अडानी के लिए बेहद खास आज का दिन, क्यों पूरी दुनिया की नजर इन पर

यहां न्यू ईयर के लिए होटल से पहाड़ तक बुक, डेढ़ लाख कार की हुई एंट्री

कौन हैं संसद के अंदर घुसे लड़के, कैसे अंदर आए और किस सांसद के थे गेस्ट

आर्टिकल 370 बरकरार: लेकिन कश्मीर हाई अलर्ट-चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स