आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर मारपीट हुई है। खुद स्वाति मालीवाल ने यह बताया है। उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था।
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के निज सचिव यानि पीए बिभव कुमार ने सीएम हाउस के भीतर पिटवाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस घटना का सच जुटाने में लग गई है।
बिभव कुमार के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है। बिभव कुमार का लंबे समय से विवादों से गहरा नाता रहा है। पहले भी उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है।
वैभव कुमार अरविंद केजरीवाल के पीए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आबकारी नीति मामले में वैभव कुमार से पूछताछ चुकी है। अब वो स्वाति मालीवाल के लगाए आरोपों के चलते चर्चा में हैं।
बत दें कि वैभव कुमार केजरीवाल के ना सिर्फ पीए हैं, बल्कि वो उनके सबसे करीबी माने जाते हैं। इसलिए तो केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पति को जमानत मिलने के बाद वैभव कुमार से मुलाकात की।
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल थाने आई थीं, उन्होंने खुद के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी दी है। अब हम मामले की जांच कर रहे हैं आखिर सच क्या है।
दिल्ली के विजिलेंस विभाग बिभव कुमार को बर्खास्तगी का फरमान जारी कर चुकी है। उन पर आरोप था कि उन्होंने सरकारी काम को रोकने के लिए कर्माचारी को धमकी थी थी।