आगंतुक मेले के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदें टिकट
ऑनलाइन टिकट के लिए 'मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी', 'भारत मंडपम' मोबाइल ऐप, और ITPO की आधिकारिक वेबसाइट (www.indiatradefair.com) या DMRC की वेबसाइट (www.itpo.autope.in) यूज कर सकते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
QR कोड के माध्यम से टिकट खरीदने की सुविधा
यह प्लेटफॉर्म QR कोड के माध्यम से आसानी से टिकट खरीदने की सुविधा देते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
ऑफलाइन टिकट कैसे खरीदें?
दिल्ली के 55 नामित मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध हैं। जिनमें शहीद स्थल नया बस अड्डा, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और नई दिल्ली शामिल हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
टिकट रेट क्या हैं?
14 से 18 नवंबर तक कार्यदिवस में सामान्य टिकट 150 रुपये और बच्चों का 60 रुपये में मिलेगा। 19 नवंबर से टिकट रेट कम होकर सामान्य के लिए 80 और बच्चों के लिए 40 रुपये कर दिया जाएगा।
Image credits: Twitter
Hindi
प्रवेश स्थान और समय क्या है?
मेले में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के जरिए पहुंच सकते हैं। भैरों मार्ग स्थित प्रवेश द्वार 3-4, मथुरा रोड स्थित 6-10 परडे सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा।
Image credits: Twitter
Hindi
पूरे देश के चर्चित प्रोडक्स की लगेंगी स्टॉल
इस साल के मेले में देश भर के उत्पादों और कई अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों के प्रोडक्स को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न प्रकार के स्टॉल होने का वादा किया गया है।