Hindi

लकी कार की अनोखी विदाई: मालिक ने अंतिम यात्रा-भोज में खर्च किए 4 लाख

Hindi

गुजरात के किसान ने कार को कबाड़ में देने के बजाय किया भव्य आयोजन

गुजरात के अमरेली जिले के किसान संजय पोरला ने अपनी 'लकी' कार को कबाड़ में देने के बजाय 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया। फूलों से सजी इस कार की अंतिम यात्रा निकाली गई। पढ़ें पूरी खबर।

Image credits: Social Media
Hindi

अमरेली जिले में हुई ये अनोखी घटना

गुजरात के अमरेली जिले के पडरसिंगा गांव में एक किसान ने अपनी कार को अनोखे तरीके से अंतिम विदाई दी, जिसे वह अपनी 'लकी' कार मानते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया

संजय पोरला ने 7 नवंबर को अपनी इस पुरानी कार को कबाड़ में बेचने के बजाय, उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाने का निर्णय लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

विदाई से पहले फूलों से सजाई गई कार, निकाली गई अंतिम यात्रा

इस अनोखी विदाई के लिए फूलों से सजाई गई कार की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें डीजे, गाजे-बाजे और गांववालों का साथ मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में खरीदी थी सेकेंड हैंड कार

संजय ने बताया कि 2014 में सेकेंड हैंड खरीदी गई इस कार ने उनके जीवन में खुशहाली और तरक्की लाने में अहम भूमिका निभाई।

Image credits: Social Media
Hindi

कार खरीदने के बाद होने लगी तरक्की

10 सालों से इस कार को चलाने के बाद संजय की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन सुधरती चली गई। खेती-बाड़ी से लेकर व्यापार तक, हर क्षेत्र में उन्होंने सफलता पाई।इसे कार का आशीर्वाद मानते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गांव में किया गया रात्रिभोज का आयोजन

कार की विदाई के मौके पर संजय ने पूरे गांव के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। इस भोज में लगभग 1500 लोग शामिल हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

अतिथि भी रह गए भौचक

सूरत से आए एक अतिथि हरेश कारकर ने कहा, "मैंने अपने जीवन में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा।"

Image credits: Social Media
Hindi

अंतिम संस्कार को यादगार बनाने के लिए लगाएंगे पेड़

अंतिम संस्कार की जगह को यादगार बनाने के लिए संजय पोरला ने इस स्थान पर एक पेड़ लगाने का भी निर्णय किया है ताकि उनकी 'लकी' कार की याद हमेशा जीवित रहे।

Image credits: Social Media

Proud Moment: फेस्टिव सीजन में रेलवे ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

युवक ने मंदिर से की 78 लाख की चोरी, बंदे का तरीका जान पकड़ लेंगे माथा

कौन है खूबसूरत कश्मीरी महिला, जिसने राहुल गांधी को लिखा इमोशनल लेटर

BharatMatrimony ऐप पर इस महिला ने क्यों उठाए सवाल? जानें पूरा प्रकरण