कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जेल से छुड़वाने के लिए उनकी पाकिस्तानी पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को एक इमोशनल पत्र लिखा है।
मुशाल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लिखे लेटर में अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने की गुजारिश की है। क्योंकि NIA ने अपील दायर करके यासीन को फांसी देने का अनुरोध किया है।
मुशाल मलिक ने कहा- यासीन जम्मू-कश्मीर में शांति ला सकते हैं। वह तिहाड़ जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनकी सेहत बिगड़ रही है।
बता दें कि 2022 में अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उन पर आतंकवादियों की मदद और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है।
मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तानी नागरिक हैं, वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कैबिनेट की सदस्य रही हैं। उनके माता-पिता पाकिस्तान की लोकप्रिय शख्सियत थे। एक हिसाब से वो कश्मीरी बहू भी है।
यासीन मलिक अलगाववादी कार्यक्रम के सिलसिले में 2005 में इस्लामाबाद गए थे, इसी दौरान उनकी मुशाल से मुलाकात हुई थी। फिर 2009 में यासीन से निकाह कर लिया।
मुशाल में पाकिस्तान में रहती हैं, उनके बड़े-बड़े नेताओं के साथ कनेक्शन है। वह पीस एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन भी हैं, यह संस्था वैश्विक शांति और सौहार्द के लिए काम करती है।