सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा हो गया। जहां सुबह 8 बजे एक सवारियों से भरी बस करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 28 की मौत हो गई।
यह भीषण एक्सीडेंट अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई, किसी तरह स्थनीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। बताया जाता है कि 14 यात्री घायल हैं।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। क्योंकि कई गंभीर हालत में हैं।
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा एसपी ने बताया कि हादस वाली बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी। बस तेज रफ्तार में थी, ड्राइवर ने नियंत्रण बिगड़ा और नदी में जा गिरी।
बताया जाता है कि बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।