Hindi

युवक ने मंदिर से की 78 लाख की चोरी, बंदे का तरीका जान पकड़ लेंगे माथा

Hindi

देवी कालिका का सिद्ध मंदिर

पावागढ़ पर्वत पर स्थित सिद्ध काली मंदिर 10वीं या 11वीं शताब्दी में बनाया गया था। ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से शामिल किया जाता है। यहां देवी कालिका की मूर्ति दक्षिणमुखी है ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

यूनेस्को की विश्व धरोहर

गुजरात पंचमहल ज़िले में स्थित पावागढ़ मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है। इसकी देखरेख चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क मैनेजमेंट करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मां काली के होते हैं भव्य दर्शन

शक्तिपीठ में काली यंत्र की पूजा-अर्चना की जाती है। यहां देवी कालिका सहित बहुचरमाता की भी मूर्तियां भी स्थापित हैं। .

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सीढ़ियों या रोपवे से जाना संभव

महाकाली मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां सीढ़ियों के अलावा रोपवे की मदद से पहुंचा जा सकता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सदियों पुराने मंदिर में पहली चोरी

इस फेमस मंदिर में 78 लाख की कीमत वाले स्वर्ण आभूषण चुराए गए थे। मंदिर प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आरोपी ने कुबूला गुनाह

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की थी। सूरत निवासी Vidur Vasava ने अपराध भी कबूल कर लिया है। उसने जुए की लत की वजह से इस मंदिर को चोरी के लिए चुना था

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आभूषणों की चोरी लिए Google Earth की ली मदद

पुलिस अधीक्षक, हिमांशु सोलंकी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने Google Earth के जरिए मंदिर के गर्भगृह तक जाने का रास्ता तलाशा था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए ले आउट का किया अध्ययन

वसाबा ने मंदिर के लेआउट को अच्छी तरह से एग्जामिन किया था। वही गर्भगृह सेंटोरम में एक छोटे से वेंटिलेशन छेद तक पहुंच गया, जहां से उसने गोल्ड ज्वेलरी को चुराया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आरोपी से सभी आभूषण जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से सभी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की ज्वेलरी बरामद कर ली है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

कौन है खूबसूरत कश्मीरी महिला, जिसने राहुल गांधी को लिखा इमोशनल लेटर

BharatMatrimony ऐप पर इस महिला ने क्यों उठाए सवाल? जानें पूरा प्रकरण

अल्मोड़ा हादसे की 7 दर्दनाक तस्वीरें, खाई में समा गईं 28 जिंदगियां

देश के नए डिफेंस सेक्रेटरी बने राजेश कुमार सिंह कौन हैं? जानें