Hindi

CM बनकर आतिशी को मिलेगी कितनी सैलरी, तो केजरीवाल का कितना कम होगा वेतन

Hindi

आतिशी को मिलेंगी क्या सैलरी और सुविधाएं

अब आप विधायक आतिशी मार्लेना दिल्ली में मुख्यमंत्री होंगी। एक ही फैसले के बाद अब उन्हें अरविंद केजरीवाल से ज्यादा सैलरी और सुविधाएं मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में विधायकों की सैलरी

30 हजार रुपए दिल्ली में विधायकों की महीनेभर की बेसिक सैलरी है। हालांकि पहले यह महज 12 हजार थी, लेकिन अब बढ़ा दी गई है। वहीं मंत्रियों और मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी 60 हजार है।

Image credits: social media
Hindi

आतिशी को CM बन मिलेगी इतनी सैलरी

अगर बात दिल्ली के सीएम की पूरी सैलरी की की जाए तो अब आतिशी को हर महीने 1.70 लाख रुपए महीने मिलेंगे। इसमें सभी तरह के भत्ता और अन्य खर्च शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली सीएम को मिलते है क्या-क्या भत्ते

बता दें कि आतिशी को सीएम बनने के बाद बेसिक सैलरी के रूप में 60 हजार ही मिलेंगे। लेकिन निर्वाचन भत्ता 30 हजार, सचिवालय भत्ता 25 हजार, अन्य खर्चे मिलकर ये 1.70 लाख हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली CM चौपर और सरकारी गाड़ी फ्री

अगर सुविधाओं की बात की जाए तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री निवास मिलेगा, हर महीने चौपर और सरकारी गाड़ी मिलती है। जिसमें कार के लिए हर महीने 700 लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

साल में एक 1 लाख तक का टूर

वहीं नियमों के मुताबिक, सीएम चाहे तो वह अपने कार्यकाल में किसी भी वक्त 12 लाख तक का लोन ले सकती हैं। वहीं साल में एक बार परिवार के साथ 1 लाख तक देश में टूर भी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद केजरीवाल को मिलेगी इतनी सैलरी

वहीं अब तक सीएम के तौर पर अरविंद केजरीवाल को अब तक 1.70 लाख रुपए मिलते थे। लेकिन अब उन्हें हर महीने 90 हजार रुपये ही मिलेंगे। उन्हें 30 हजार डेटा एंट्री ऑपरेटर के मिलेंगे।

Image credits: social media

'आतिशी की Politics Profile: विधायक से CM तक, 4 लाख वोट से हारीं चुनाव'

बेहद ग्लैमरस हैं IAS Oshin Sharma, इस बात को लेकर हैं Possessive

IITian हैं दिल्ली की CM आतिशी के पति, IIM अहमदाबाद से भी खास कनेक्शन

कौन हैं IAS ओशिन शर्मा, जिनकी पॉपुलैरिटी-ब्यूटी से मंत्री-MLA भी दुखी!