IITian हैं दिल्ली की CM आतिशी के पति, IIM अहमदाबाद से भी खास कनेक्शन
Other States Sep 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम
अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आप विधायक आतिशी मार्लेना होंगी। अरविंद केजरीवाल और आप विधायकों ने मीटिंग के बाद उनके नाम पर मुहर लगाते मंगलवार को ऐलान कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए सीएम बनीं आतिशी
आतिशी को अरविंद केजरीवाल का सबसे करीबी माना जाता है। जब केजरीवाल और सिसौदिया जेल में थे तो उन्होंने गंभीरता से सरकार के काम काज निपटाए।
Image credits: social media
Hindi
आतिशी के पति हैं राजपूत
कम लोगों को पता है कि आतिशी के पति कौन हैं, बता दें कि उनके हसबैंड प्रवीण सिंह हैं, जो कि एक पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेशे से एक रिसर्चर हैं आतिशी के पति
आतिशी के पति प्रवीण सिंह पेशे से एक रिसर्चर और एजुकेटर हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की है।
Image credits: social media
Hindi
कॉर्पोरेट सेक्टर में काम चुके हैं प्रवीण सिंह
प्रवीण सिंह कॉर्पोरेट सेक्टर में काम चुके हैं। हालांकि यह काम उनको ज्यादा पसंद नहीं आया और वो समाज सेवा में उतर गए। उनको लाइम लाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
आतिशी के माता-पिता DU के प्रोफेसर
आतिशी मार्लेना के माता-पिता का नाम तृप्ता वाही और पिता विजय सिंह हैं। दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं।