अरविंद केजरीवाल ने रविवार आम आदमी पार्टी के दफ्तर में स्पीच देते हुए कहा कि वह 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। अब सवाल है कि केजरीवाल की जगह कौन दिल्ली का सीएम बनेगा।
केजरीवाल के बाद दिल्ली में आप में दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया हैं, लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। यानि वो भी डिप्टी सीएम पद छोड़ देंगे।
केजरीवाल के बाद दिल्ली के सीएम की रेस में वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे है। वहीं चर्चा है कि राघव चड्डा और मंत्री सौरभ भारद्वाज में से भी कोई मुख्यमंत्री बन सकता है।
आतिशी का नाम सबसे आगे इसलिए है कि क्योंकि केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। सारे काम अच्छे से किए। जिसके कारण उनका नाम सबसे आगे है।
वहीं आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा-दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि आम आदमी की सरकार में आम आदमी के काम होते रहेंगे।
राघव चड्डा भी दिल्ली के सीएम बनाए जा सकते हैं। क्योंकि वो केजरीवाल के सबसे करीबी हैं। साथ ही हरियाणा से आते हैं, इस समय हरियाणा चुनाव भी है, जिसका लाभ भी पार्टी को मिल सकता है।
आतिशी-राघव के अलावा सौरभ भारद्वाज भी सीएम बन सकते हैं। क्योंकि उनको प्रशासन और मंत्रालय का अनुभव है। साथ ही आप के एक-एक कार्यकर्ता तक उनकी पकड़ बताई जाती है।