हिमाचल प्रदेश की लेडी अफसर ओशिन शर्मा मंडी के संधोल में तहसीलदार के पद पर तैनात थीं, फिलहाल उनका ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन उन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
ओशिन शर्मा खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है, उनकी फैन फॉलोईंग काफी तगड़ी है। सोशल मीडिया पर उनके 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स है।
उन्हें किसी नई जगह पर पोस्टिंग नहीं दी गई है, फिलहाल शिमला में स्थित प्रशासनिक विभाग में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि उन्हें अपने लंबित कार्यों के चलते नोटिस दिया गया है, उनका कार्य संतोषजनक नहीं था, इसी कारण ट्रांसफर भी किया गया है।
ओशिन ने 13 सितंबर को मंडी में स्थित संधोल के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा- अलविदा करने का समय आ गया है, यहां की यादें आजीवन रहेगी, आपके सम्मान और प्यार के लिए धन्यवाद।
32 साल की ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे पहले कांगड़ा और मंडी जिले में तैनात रही है। उन्होंने सामाजिक कल्याण, पर्यावरण और सामाजिक सेवा में बेहतर कार्य किया है।