'आतिशी की Politics Profile: विधायक से CM तक, 4 लाख वोट से हारीं चुनाव'
Hindi

'आतिशी की Politics Profile: विधायक से CM तक, 4 लाख वोट से हारीं चुनाव'

केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली की CM
Hindi

केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली की CM

अब आम आदमी पार्टी और दिल्ली को अरविंद केजरी वाल के बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया है। विधायक आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम बन रही हैं।

Image credits: Getty
आतिशी की ऐसी पलटी किस्मत
Hindi

आतिशी की ऐसी पलटी किस्मत

आतिशी को काफी कम समय में यह उपलब्धि मिली है। यानि उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि वह विधायक बनने के 4 साल बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंच गईं।

Image credits: social media
2020 पहली बार बनी थीं विधायक
Hindi

2020 पहली बार बनी थीं विधायक

आतिशी ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचीं। फिर केजरीवाल ने उन्हें 2023 मंत्री बनाया गया।

Image credits: social media
Hindi

एक चुनाव हार चुकीं हैं आतिशी

बता दें आतिशी ने 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने उन्हें 4.77 लाख वोटों से हराया था।

Image credits: Getty
Hindi

आतिशी का सियासी ग्राफ

आतिशी का राजीति में सियासी ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ा है। हालांकि उन्होंने 2013 में राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी।

Image credits: @AamAadmiParty
Hindi

आतिशी केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली आतिशी केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रही हैं।

Image credits: social media

बेहद ग्लैमरस हैं IAS Oshin Sharma, इस बात को लेकर हैं Possessive

IITian हैं दिल्ली की CM आतिशी के पति, IIM अहमदाबाद से भी खास कनेक्शन

कौन हैं IAS ओशिन शर्मा, जिनकी पॉपुलैरिटी-ब्यूटी से मंत्री-MLA भी दुखी!

खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हिमाचल की लेडी अफसर ओशिन शर्मा