कर्नाटक में पत्नी की TikTok और ऑनलाइन चैटिंग की लत से गुस्साए पति ने उसे गला घोंटकर मार डाला, कपल ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी
Image credits: @ViralPic
Hindi
रील्स का पत्नी को ऐसा चढ़ा नशा कि सबकुछ भूल गई
पूजा (26) का मर्डर करने के बाद पति श्रीनाथ (33) ने तीन दिन बाद 102 नंबर डायल किया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, कपल की एक बेटी है
Image credits: @ViralPic
Hindi
बेटी के किलर दामाद के फेवर में आया ससुर
7 अगस्त को पूजा की हत्या के बाद श्रीनाथ ने अपने ससुर शेखर को फोन किया, दोनों शव को बाइक पर लेकर गए और फिर एक भारी पत्थर बांधकर उसे कावेरी नदी में फेंक दिया
Image credits: @ViralPic
Hindi
दिनभर चैटिंग की आदत ने घर कर दिया बर्बाद
श्रीरंगपट्टनम तालुक के मांड्यकोप्पलु गांव में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध भी माने जा रहे हैं, श्रीनाथ को शक था कि पूजा पराए मर्दों से दिनभर चैट करती थी
Image credits: @ViralPic
Hindi
मोबाइल के लिए पति से भिड़ने लगी थी पत्नी
कुछ साल पहले पूजा को मोबाइल की लत लग गई थी, उसे दिनरात रील्स, वीडियो और ऑनलाइन चैट करते देख श्रीनाथ बौखलाने लगा था
Image credits: @ViralPic
Hindi
पति छोड़ने को तैयार थी, परंतु मोबाइल फोन नहीं
पूजा को मोबाइल की ऐसी लत लग चुकी थी कि वो श्रीनाथ को छोड़ने को तैयार थी, श्रीनाथ और शेखर दोनों को अरकेरे पुलिस ने अरेस्ट किया है