Hindi

फेक नर्स ने प्रेमी की पत्नी को मारने नसों में इंजेक्ट कर दी 'हवा'

Hindi

नर्स का भेष धरकर हॉस्पिटल पहुंची थी प्रेमिका

प्रेमिका अनुषा (30) नर्स बन 4 अगस्त को पथनमथिट्टा जिले के पारुमला स्थित प्राइवेट अस्पताल में प्रेमी की पत्नी स्नेहा (25) को मारने गई थी, जहां स्नेहा ने बच्चे को जन्म दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

फॉमेर्सी का कोर्स कर चुकी है शैतान प्रेमिका

आरोपी अनुषा ने फार्मेसी कोर्स पूरा किया है, इसलिए उसकी चाल-ढाल से किसी को शक नहीं हुआ

Image credits: @Viral
Hindi

कैसे पकड़ी गई प्रेमिका की साजिश?

अनुषा दो खाली इंजेक्शन से स्नेहा की नसों में हवा डाल चुकी थी, लेकिन तीसरी डोज के समय स्नेहा को शक हुआ। उसने तीसरी डोज लेने से मना कर दिया

Image credits: @Viral
Hindi

सेकंड मैरिज के बावजूद प्रेमी को नहीं भूली प्रेमिका

आरोपी अनुषा अपने पहले पति से तलाक लेकर पिछले साल दोबारा शादी कर चुकी है इसमें अरुण-स्नेहा भी पहुंचे थे

Image credits: @Viral
Hindi

फैमिली फ्रेंड है आरोपी, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ

तिरुवल्ला डीएसपी एस अरशद के मुताबिक, अनुषा कई सालों से स्नेहा के पति अरुण की दोस्त है, वह नई मां यानी स्नेहा और उसके बच्चे से मिलने के बहाने अस्पताल गई थी

Image credits: @Viral

राहुल गांधी की आई गुड न्यूज तो खुशी से झूम उठे कांग्रेसी, मन रहा जश्न

कौन है ये पाकिस्तानी घुसपैठिया Lover गुलज़ार खान, जो फिर चर्चा में है?

ये हैं कुमार विश्वास की बेटी कुहू, आखिर क्यों विदेश तक हो रही चर्चा

बाढ़ में फंसे बीटेक स्टूडेंट्स के लिए एपी पुलिस ने मंगाई क्रेन