10 साल पहले अवैध तरीके से भारत में घुसकर आया था गुलजार खान
सीमा हैदर और अंजू थॉमस की तरह पाकिस्तानी गुलज़ार खान की लव स्टोरी चर्चा में है,10 साल पहले आंध्र प्रदेश के नंदयाल की दौलत बी के कथित प्यार में ये अवैध तरीके से भारत में घुसा था
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
एक रांग नंबर से शुरू हुई थी गुलज़ार-दौलत बी की लव स्टोरी
दौलत बी को पाकिस्तान के गुलजार खान का रांग नंबर आया था, इसके बाद इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी, 3 साल बाद गुलज़ार दुबई के रास्ते भारत में घुसा था
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
गुलज़ार-दौलत बी की लव स्टोरी में अब क्या?
गुलज़ार-दौलत बी निकाह कर चुके हैं, इनके चार बच्चे हैं, अवैध रूप से भारत में घुसने पर 2019 में गुलज़ार को पकड़ा गया था, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसे जमानत दे दी, फिलहाल केस जारी है
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
क्या है सीमा हैदर-सचिन की Love Story
पाकिस्तानी की सीमा हैदर का 2020 में PUBG खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्रेम हुआ और वे अवैध तरीके भारत आ गईं, उन पर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI एजेंट होने का शक है
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
क्या है अंजू थॉमस-नसरुल्लाह की Love Story
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की रहने वाली शादीशुदा अंजू थॉमस ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेम नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है