आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 13 साल की कीर्तना को उसकी मां पुप्पाला सुहासिनी (36), बहन जर्सी (1) को मां के प्रेमी ने 6 अगस्त की सुबह गोदावरी नदी में पुल से धक्का दे दिया था
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
पाइप पकड़कर लटकी रही बहादुर बच्ची, फिर किया डायल 100
कीर्तना पुल के एक प्लास्टिक पाइप को पकड़कर चिपकी रही, फिर उसने मोबाइल कॉल करके डायल 100 से मदद मांगी
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
सेल्फी के बहाने पूरी फैमिली को पुल से दिया धक्का
आरोपी उलवा सुरेश कीर्तना कीर्तना, उसकी बहन और मां को रावुलापलेम गौतमी पुल घुमाने ले गया और फिर सेल्फी के बहाने तीनों को धक्का दे दिया
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
कीर्तना की जान बची, मगर मां-बहन मिसिंग
इस हादसे में कीर्तना की मां और मासूम बहन लापता हैं
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
काफी देर तक पाइप पकड़कर लटकी रही कीर्तना
रावुलापलेम पुलिस को रविवार सुबह करीब 3.50 बजे मदद के लिए कीर्तना ने कॉल किया था