गुजरात में भीषण बारिश हो रही है। इतना पानी बरस रहा है कि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के कहर में लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं।
बढ़े स्तर पर NDRF-SDRF रेस्क्यू में जुटी हुी हैं। दोनों की कई टीमों बारिश वाले इलाकों में तैनात हैं। वहीं 17 हजार लोगों को निचले इलाके से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया दिया गया है।
गुजरात में बारिश इस कदर कहर बनकर बरस रही है कि अहमदाबाद में 24 घंटे केअंदर 9 इंच बारिश हो चुकी है। मासूमलाधार पानी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं सूरत के हालात में बिड़ने लगे हैं। यहां की ताप्ती नदी खतर के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है।
मूसलाधार बारिश के चलते सरदार बांध भी लबालब हो चुका है। आलम यह था कि एक साथ 23 गेट खोलने पड़े। वहीं नर्मदा नदी और अऩ्य नदियां भी ऊफान पर हैं।
गुजरात में बारिश ने ऐसी तबाही मचाकर रखी है कि अहमदाबाद-मुंबई रूट चलने वाली करीब 30 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं 22 स्टेट हाईवे और सैंकड़ों बसे ठप हो चुकी हैं।
लगातार हो रही बारिश के चलते सीएम भूपेंद्र पटेल ने सभी जिलों की इमरजैंसी मीटिंग बुलाई। साथ ही राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान कर दिया गया।
बता दें कि इन दिनों राजकोट में मेला चल रहा है। लेकिन बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया। सभी पंडालों में पानी भर गया। आलम यह था कि दुकानदारों को दुकान छोड़कर जान भचाकर भागना पड़ा।