Hindi

अंदर से ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर-घर में ये चीज मौजूद

Hindi

गुजरात के कच्छ में बसा है मधापर

इस समय चर्चा गुजरात के कच्छ में बसे मधापर गांव की चर्चा हो रही है, क्योंकि यह विलेज भारत ही नहीं एशिया का सबसे अमीर गांव है। जिसमें कई बड़े उद्योगपतियों को जन्म हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

मधापर के हर घर दो-दो-तीन कारें

मधापर गांव कई शहरों से आगे है, जिसमें कच्चे मकान नहीं, बड़े-बड़े बंगले बने हुए हैं। यहां गरीबी तो दूर-दूर तक देखने नहीं मिलती। हर घर में एक नहीं दो-दो-तीन लग्जरी कारें हैं।

Image credits: social media
Hindi

मधापर 7,000 करोड़ रुपए का फिक्स्ड डिपोजिट

बता दें कि इस गांव के लोगों के पास इतना पैसा है कि 7,000 करोड़ रुपए का फिक्स्ड डिपोजिट है, अब आप समझ ही सकते हैं कि गांव में कितने अमीर लोग हैं।

Image credits: social media
Hindi

मधापर गांव में हैं 17 बैंक

मधापर गांव में इतनी अमीरी है कि यहां देश के सभी बड़े बैंकों हैं। जिसमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

मधापर गांव में इतनी है आबादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मधापर गांव में 20,000 घर हैं, जिसकी जनसंख्या करीब 32,000 है। गांव के 1,200 परिवार तो सिर्फ विदेश में रहते हैं। अधिकतर निवासी पटेल समुदाय से आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मधापर गांव में स्वूमिंग पूल और थिएटर

मधापर गांव में वह हर सुविधा है जो एक शहर में होती है। यहां स्कूल-कॉलेज, अस्पताल से लेकर स्वूमिंग पूल और थिएटर तक मौजूद हैं। यहां तक की क्बल हाउस भी बने हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए मधापार गांव है अमीर

बता दें कि मधापर गांव इसलिए अमीर है, क्योंकि इसके पीछे यहां के एनआरआई हैं। जो विदेशों से पैसा कमाते हैं और यहां के बैकों में आकर करोड़ों रुपए जमा करते हैं।

Image Credits: social media