दिल्ली के राजेंद्र नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कैसे कोचिंग के मालिकों की लापरवाही की वजह से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई।
श्रेया यादव ने दो महीने पहले ही राउ IAS कोचिंग ज्वॉइन की थी। वह आईएएस का सपना लेकर यूपी के अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील के हाषिमपुर बरसावां गांव से दिल्ली आई थीं।
श्रेया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थीं। परिवार का सपना था कि उनकी बेटी अब आईएएस अफसर बनकर लौटेगी। लेकिन जब उसकी लाश पहुंची तो कोहराम मच गया।
राउ IAS कोचिंग हादसे में जान गंवाने वालें में नेविन डाल्विन (28) भी हैं। वह केरल का रहना वाला था। आठ महीनों से IAS की तैयारी कर रहा था। नेविन दिल्ली के JNU से PHD भी कर रहा था।
दिल्ली कोचिंग हादसे में जान गंवाने वालों में तीसरी छात्रा तान्या सोनी (25) थी, जो कि कुछ समय पहले ही तेलंगाना से IAS की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थी।
यह हादसा शनिवार शाम को हुआ। तेज बारिश की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिसमें कई स्टूडेंट डूब गए। 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन 3 नहीं बच पाए।