Hindi

कौन हैं राउ कोचिंग में मारे गए 3 छात्र, IAS बनने आए थे-लेकिन लाश बन गए

Hindi

राउ IAS कोचिंग तीन छात्रों की मौत

दिल्ली के राजेंद्र नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कैसे कोचिंग के मालिकों की लापरवाही की वजह से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

राउ IAS कोचिंग 2 महीने पहले की थी ज्वॉइन

श्रेया यादव ने दो महीने पहले ही राउ IAS कोचिंग ज्वॉइन की थी। वह आईएएस का सपना लेकर यूपी के अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील के हाषिमपुर बरसावां गांव से दिल्ली आई थीं।

Image credits: social media
Hindi

श्रेया की मौत के साथ परिवार का पसना टूटा

श्रेया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थीं। परिवार का सपना था कि उनकी बेटी अब आईएएस अफसर बनकर लौटेगी। लेकिन जब उसकी लाश पहुंची तो कोहराम मच गया।

Image credits: google
Hindi

राउ IAS कोचिंग में केरल के नेविन डाल्विन की मौत

राउ IAS कोचिंग हादसे में जान गंवाने वालें में नेविन डाल्विन (28) भी हैं। वह केरल का रहना वाला था। आठ महीनों से IAS की तैयारी कर रहा था। नेविन दिल्ली के JNU से PHD भी कर रहा था।

Image credits: social media
Hindi

राउ IAS कोचिंग में तेलंगाना की तान्या सोनी की मौत

दिल्ली कोचिंग हादसे में जान गंवाने वालों में तीसरी छात्रा तान्या सोनी (25) थी, जो कि कुछ समय पहले ही तेलंगाना से IAS की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थी।

Image credits: social media
Hindi

जब कोचिंग के बेसमेंट में भरा पानी

 यह हादसा शनिवार शाम को हुआ। तेज बारिश की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिसमें कई स्टूडेंट डूब गए। 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन 3 नहीं बच पाए।

Image credits: GOOGLE

कौन हैं दिल्ली राउ IAS कोचिंग के मालिक, जिनकी 1 गलती से 3 छात्र की मौत

मनाली में जलप्रलय से तबाही: बहने लगे मकान, बादल फटने से मचा हाहाकार

कौन हैं मनोज सोनी, जो 12वीं में हुए फेल-मां ने अगरबत्ती बेंचकर पढ़ाया

सावधान: 'गोलगप्पे के पानी में मिला रहे जहर, जिससे कैंसर का खतरा'