कौन है ये समलैंगिक कपल, जो शादी कर बना पैरेंट, कहा-माता-पिता बनना सुखद
Other States Oct 17 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
समलैंगिक विवाह को नहीं मान्यता
सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने आज सेम सैक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर फैसला सुनाया। 5 में से तीन जज ने सेम सेक्स को भारत में मान्यता देने से इनकार कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
समलैंगिक कपल बना पैरेंट
वहीं भारत का एक समलैंगिक कपल ऐसा भी है जिसने ना सिर्फ आपस में शादी की, बल्कि वह पैरेंट भी बना। कुछ महीने पहले यह कपल सुर्खियों में भी आया था।
Image credits: social media
Hindi
पूरी दुनिया के सामने किया इजहार
दरअसल आदित्य मदिराजू और अमित शाह दोस्त थे, लेकिन क ही जेंडर से होते हुए भी एक दूसरे से प्यार करने लगे। उन्होंने इस प्यार को छिपाया नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सामने स्वीकार किया।
Image credits: social media
Hindi
यूएस में धूमधाम से शादी रचाई थी
आदित्य मदिराजू और अमित शाह ने करीब चार साल पहले एक-दूसरे से यूएस में धूमधाम से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कहा था अब हमें हमसफर मिल गया।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में जन्मदिन पार्टी में हुई मुलाकात
बता दें कि आदित्य मदिराज मूल रूप से दिल्ली के निवासी हैं। वहीं अमित शाह गुजरात के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात अमेरिका में एक जन्मदिन पार्टी में हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
जब पैरेंट बना समलैंगिक कपल
शादी के दो साल बाद यह कपल पैरेंट बना, अल्ट्रासाउंड के बाद उन्होंने यह खुशखबरी इंस्ट्रा पर शेयर की थी। साथ ही लिखा-हमारी प्रार्थनाओं का जबाव दो साल बाद मिला।