Hindi

कौन है ये समलैंगिक कपल, जो शादी कर बना पैरेंट, कहा-माता-पिता बनना सुखद

Hindi

समलैंगिक विवाह को नहीं मान्यता

सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने आज सेम सैक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर फैसला सुनाया। 5 में से तीन जज ने सेम सेक्स को भारत में मान्यता देने से इनकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

समलैंगिक कपल बना पैरेंट

वहीं भारत का एक समलैंगिक कपल ऐसा भी है जिसने ना सिर्फ आपस में शादी की, बल्कि वह पैरेंट भी बना। कुछ महीने पहले यह कपल सुर्खियों में भी आया था।

Image credits: social media
Hindi

पूरी दुनिया के सामने किया इजहार

दरअसल आदित्य मदिराजू और अमित शाह दोस्त थे, लेकिन क ही जेंडर से होते हुए भी एक दूसरे से प्यार करने लगे। उन्होंने इस प्यार को छिपाया नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सामने स्वीकार किया।

Image credits: social media
Hindi

यूएस में धूमधाम से शादी रचाई थी

आदित्य मदिराजू और अमित शाह ने करीब चार साल पहले एक-दूसरे से यूएस में धूमधाम से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कहा था अब हमें हमसफर मिल गया।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में जन्मदिन पार्टी में हुई मुलाकात

बता दें कि आदित्य मदिराज मूल रूप से दिल्ली के निवासी हैं। वहीं अमित शाह गुजरात के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात अमेरिका में एक जन्मदिन पार्टी में हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

जब पैरेंट बना समलैंगिक कपल

शादी के दो साल बाद यह कपल पैरेंट बना, अल्ट्रासाउंड के बाद उन्होंने यह खुशखबरी इंस्ट्रा पर शेयर की थी। साथ ही लिखा-हमारी प्रार्थनाओं का जबाव दो साल बाद मिला।

Image credits: social media

इजराइल-हमास युद्ध की जमीं से निकले इंडियन, भारत आते ही खिले चेहरे

कौन हैं विवेक और सर्वेश, क्यों इन्हें कहते संजय सिंह का लेफ्ट-राइट

कौन है ये शख्स...जिसकी वजह से ED के जाल में फंसे आप सांसद सजंय सिंह

सिक्किम में पलक झपकते ही आ गया जलप्रलय...देखिए तबाही की तस्वीरें