तेलांगना हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीरें, 3 मैरिड बहनों की एक साथ मौत
Other States Nov 03 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:x.com
Hindi
तेलंगाना एक्सीडेंट ने किए रोंगटे खड़े
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह जो दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कैसे गिट्टी से भरा डंपर बस से टकरा गया और 20 लोगों की मौत हो गई।
Image credits: x.com
Hindi
महिला का सिर्फ हाथ अकेला दिख रहा
तेलंगाना के रंगारेड्डी एक्सीडेंट के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उसने रोंगटे खड़ कर दिए हैं। इस तस्वीर को आप देख सकते हैं कैस एक महिला का सिर्फ हाथ अकेला दिख रहा है।
Image credits: x.com
Hindi
गिट्टी में गर्दन तक फंसी महिला
हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में लदी गिट्टी पूरी बस पर गिर गई। जिसमें कई यात्री इस गिट्टी के अंदर दब गए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे महिला गर्दन तक फंसी दिखाई दे रही है।
Image credits: x.com
Hindi
सड़क पर लाशों का अंबार लगा
तेलंगाना के रंगारेड्डी के एक्सीडेंट की यह तस्वीर आपका दिल दहला देगी। कैसे सड़क पर लाशों का अंबार लगा हुआ है। तस्वीर में आ देख सकते हैं पुलिसवाला शवों का गिनती करता नजर आ रहा है।
Image credits: x.com
Hindi
हादसे की यह सबसे दर्दनाक तस्वीर
तेलंगाना के रंगारेड्डी बस डंपर हादसे की यह सबसे दर्दनाक तस्वीर है। एक मां के साथ उसकी नवजात बच्चे की मौत हो गई। आप देख सकते हैं मौत के बाद भी मासूम मां के पास नजर आया।
Image credits: x.com
Hindi
ट्रॉली में लगा लाशों का ढेर
हादसे की इस तस्वीर को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की तेलंगाना में यह कितना भयानक मंजर था। एंबुलेंश समय पर नहीं पहुंची तो शवों को सामान वाले ट्रक में ले जाया गया।