कहां है अरविंद केजरीवाल की वो लकी कार, जो आप के लिए शुभ थी...
Other States Apr 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
केजरीवाल का ब्लू ‘वैगनआर’ कार से सफर
एक समय था जब अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी ब्लू ‘वैगनआर’ कार टीवी चैनलों और अखबारों में छाई रहती थीं। केजरीवाल ने इसी में बैठकर अरविंद अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।
Image credits: social media
Hindi
नीली वैगनआर कार से चलते केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल जब पहली बार 49 दिन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने सरकारी गाड़ी लेने से मना कर दिया था। वह अपनी इसी वैगनआर कार से सीएम दफ्तर जाते थे।
Image credits: social media
Hindi
केजरीवाल को आम आदमी ने दान की थी कार
यह कार जनवरी 2013 में एक आम आदमी कुंदन शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दान में दी थी। इसी पर सवार होकर केजरीवाल ने पहला चुनाव लड़ा था।
Image credits: social media
Hindi
दान की कार मांगी थी वापस
2015 में यह कार तब चर्चा में आई जब इसे दान करने वाले कुंदन शर्मा ने केजरीवाल से गाड़ी वापस की मांग की। शर्मा उस समय आप से प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को निकालने से नाराज थे।
Image credits: social media
Hindi
केजरीवाल की कार हो गई थी चोरी
बता दें कि बाद में यह कार दिल्ली सचिवालय की पार्किंग चोरी हो गई और गाजियाबाद से मिल भी गई। हालांकि उसके बाद से यह कार कम ही देखने को मिली है। अब केजरीवाल नई कार से चलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
केजरीवाल की कार यहां देखी गई थी
इस कार को केजरीवाल ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी बने नवीन जयहिंद को दे दी थी। फिर यह कार दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के आवास पर देखी गई।
Image credits: social media
Hindi
आप के लिए यह कार भाग्यशाली और शुभ
अब काफी दिनों से केजरीवाल की यह वैगनआर कार नहीं दिख रही है। आप के वालंटियर और केजरीवाल अभी तक इस गाड़ी को भाग्यशाली और शुभ मानते हैं।