Hindi

'कैप्टन कूल' कहे जाने वाले धोनी के लिए 7 जुलाई क्यों खास है?

Hindi

42 साल के हुए कैप्टन कूल कहे जाने वाले माही

महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 42वें वर्ष में प्रवेश कर गए, उनका जन्म 1981 में झारखंड के रांची में हुआ था, इनकी मां का नाम देवकी देवी और पिता का नाम पान सिंह है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

एनिमल्स से बहुत प्यार करते हैं माही

एमएस धोनी के पास 6 डॉग हैं। इनका नाम-लीह, जोया, जारा, सैम, गब्बर और लिली है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मीडिया की चर्चा में रहता है माही का आलीशान घर

रांची में माही का घर करीब 7 एकड़ में फैला हुआ, इसमें शानदार गार्डन से लेकर हर सुविधा मौजूद है, घर को उन्होंने कैलाशपति नाम दिया है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

किसान बन चुके हैं क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी

धोनी का फार्म हाउस 44 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें वो ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉवेरी और किस्म-किस्म की सब्जियां उगाते हैं, ऊंची नस्ल की गायें और कड़कनाथ मुर्गा पालते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गाड़ियों के बड़े शौकीन हैं महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने अपन घर में एक बड़ा गैराज बनवाया है, जिसमें सुपर कार से लेकर बाइक्स की कई रेंज मौजूद हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

माही को कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं

धोनी को 2008 में सर्वोच्च खेल सम्मान-मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 2009 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण मिल चुका है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

अकसर खुद खेती-बाड़ी करते दिख जाते हैं माही

माही अपने फॉर्म हाउस में अकसर खेती-बाड़ी करते दिख जाते हैं, उन्हें ट्रैक्टर चलाते भी देखा गया है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

हॉर्स राइडिंग का भी शौक रखते हैं धोनी

धोनी हॉर्स राइडिंग के पुराने शौकीन हैं, उनके पास मारवाड़ी, शेटलैंड पोनी नस्ल जैसे हॉर्स हैं, धोनी अकसर अपने फार्म हाउस में देखे जाते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब हुई थी धोनी की शादी?

धोनी की शादी 4 जुलाई, 2010 में साक्षी के साथ हुई थी, उनकी एक बेटी है, जिसका नाम जीवा है

Image credits: @SocialMediaViral

बिरसा मुंडा पुण्यतिथि 2023: अंग्रेज जीते नहीं, तो धीमा जहर देकर मारा

कौन है LOVE JIHAD का शिकार बनी ये मॉडल

बागेश्वर धाम को देखने पागल हुआ बिहार

झारखंड में यहां हर लड़की बहन है