सोशल मीडिया पर एक झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक्स MLA एक युवक से थूक चटवाते देख गए हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
नदी पर नहाती महिलाओं के वीडियो बनाते पकड़ा युवक
साधुडीह गांव का रहने वाला तौसिफ नामक युवक नदी पर नहाती महिलाओं के वीडियो बनाते पकड़ा गया था
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
वायरल वीडियो के पास पुलिस ने क्या कहा?
वायरल वीडियो के बाद जरमुंडी के थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
एक्स MLA ने कही एक चौंकाने वाली बात
एक्स MLA देवेंद्र कुंवर ने तर्क दिया कि वे युवक को उग्र भीड़ से बचाकर अपने घर लाए थे, लोगों का गुस्सा शांत करने उसे मामूली सजा देकर छोड़ दिया गया
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
कौन हैं देवेंद्र कुंवर?
देवेंद्र कुंवर 2019 में जरमुंडी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गए थे, इससे पहले वे 1995 में झामुमो और 2000 में भाजपा की ओर से इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए थे