झारखंड सरकार ने शिक्षा के विस्तार और गरीब छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' शुरू की। जानें पात्रता, लोन लिमिट और अप्लाई प्रॉसेस।
झारखंड सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रूपए तक का लोन देकर फाईनेंसियल मदद करना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस पहल के तहत शुरू इस योजना के तहत 10वीं या 12वीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जिससे वे बैंक से कर्ज ले सकेंगे।
इस योजना के तहत छात्रों को 15 लाख रु. के लोन पर सिर्फ 4% का साधारण ब्याज लगता है, बाकी ब्याज सरकार अनुदान के रूप में चुकाएगी। लोन का 30% एमाउंट रहने-खाने में खर्च किया जा सकता है।
मतलब सरकार छात्रों की आर्थिक सहायता में अहम भूमिका निभाएगी और गारंटर की भूमिका में रहेगी। इस योजना के तहत छात्रों को किसी प्रकार की कोलेट्रल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होगी।
इसकी एक और खास बात यह है कि छात्रों को 15 साल के पीरियड में लोन चुकाने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे बिना किसी दबाव के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और उसके बाद आराम से लोन चुका सकेंगे।
इस योजना के तहत झारखंड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के छात्रों को लोन की सुविधा मिलेगी। 10वीं और 12वीं पास करने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे।
इसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2022 झारखंड के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है।