झारखंड में 21-22 सितंबर को इंटरनेट कुछ देर के लिए बंद रहेगा। इसकी वजह से न ऑनलाइन पेमेंट होगी, ना ही इंटरनेट से जुड़ा कोई काम। ऐसा सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए किया है
झारखंड में 21 और 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) हो रही है। इसमें गड़बड़ी रोकने के लिए नेटबंदी की गई है।
शनिवार-रविवार को पूरे झारखंड में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। दोनों दिन साढ़े 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट सर्विस ठप रहेगी।
राज्य में मोबाइल इंटरनेट बंद होने का व्यापारी, स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा समेत सभी वर्ग के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इंटरनेट बैन से लाखों रुपए का नुकसान दुकानदारों को होगा।
मोबाइल इंटरनेट बंद होने से न ऑनलाइन पेमेंट हो रही है और ना ही ऑनलाइन क्लासेस चल पा रही है। कॉमन सर्विस सेंटर भी काम नहीं कर रहे है। कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन नहीं हो पा रहा है
झारखंड में इंटरनेट बंद रहने का सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन पेमेंट पर हो रहा है, क्योंकि शॉपिंग मॉल से लेकर चाय की दुकान तक लोग यूपीआई जैसे- गूगलपेस फोनपे से पेमेंट करते हैं।
ऑनलाइन सर्विस ठप रहने से पेट्रोल पंप, बैंक, ऑनलाइन बैंकिंग, डिलीवरी बिजनेस बाधित है। इससे बिजनेस और आम जिंदगी पर काफी असर हो रहा है।