Hindi

बिना सर्जरी आसानी से ठीक होगा Cancer? डॉक्टरों ने निकाला गजब का उपाय

Hindi

कैंसर (Cancer) के प्रारंभिक चरण का इलाज हुआ आसान

कैंसर (Cancer) के प्रारंभिक चरण का इलाज अब एंडोस्कोपिक तकनीक के माध्यम से किया जा सकता है, जिससे पहले की तरह ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

रांची में आयोजित गैस्ट्रोकान-24 सम्मेलन बोले एक्सपर्ट

MAX हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ. विवेक सिंघाल के अनुसार फूड पाइप और पेट के कैंसर में एंडोस्कोपी का यूज हो रहा है। वो रांची डोरंडॉ शौर्या सभागार में गैस्ट्रोकान-24 सम्मेलन बोल रहे थे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गले में खट्टा पानी का आना भी हो सकता है कैंसर का लक्षण

डॉ. विवेक ने बताया कि गैस बनना, गले में खट्टा पानी का आना जैसी समस्याएं कुछ मामलों में कैंसर के लक्षण हो सकती हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

लीवर सिरोसिस के क्या हैं लक्षण?

उन्होंने बताया कि लीवर सिरोसिस के मामलों में मरीजों को खून की उल्टी, बेहोशी, और काले स्टूल जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे मामलों में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

Image credits: iSTOCK
Hindi

200 गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट ले रहे सम्मेलन में हिस्सा

रांची में हुए 2 दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के 200 गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट भाग ले रहे हैं। गैस्ट्रोकान में पेट, लीवर, आंत जैसी बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

डॉ. रविश रंजन ने दी अन्य बीमारियों की जानकारी

डॉ. रविश रंजन ने बताया कि मोटर डिस्फेजिया (खाना निगलने में दिक्कत), पैनक्रियाटाइटिस, लीवर ट्रांसप्लांट और पेट में पानी भरने जैसी समस्याओं व इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पेट दर्द को कभी भी न ले हल्के में

GIMS, पटना के डॉ. संजीव कुमार झा ने बताया कि अग्नाशय की सूजन से पेट दर्द हो सकता है, जो सामान्य दवाओं से ठीक नहीं होता। क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस शराब और धूम्रपान के सेवन से होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब बढ़ रही लीवर की बीमारी

डॉ. जयंत घोष के अनुसार अब लीवर की बीमारी का कारण केवल शराब हेपेटाइटिस ही नहीं लाईफ स्टाइल और जंक फूड फैटी लीवर के कारण बन रहे हैं, जो भविष्य में लीवर सिरोसिस की वजह बनते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पेट में पानी भरना किस बीमारी का है लक्षण?

डॉ. एके सिंह ने कहा कि एसाइटिस यानी पेट में पानी भरना एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसकी जांच अल्ट्रासाउंड द्वारा की जाती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कितने MM की स्टोन का हो सकता है बिना ऑपरेशन के इलाज?

अंत में डॉ. मनोहर लाल प्रसाद ने बताया कि गॉल ब्लाडर में स्टोन का आकार यदि 3 से 5 MM है तो दवा से ठीक हो सकता है। बड़ा होने पर सर्जरी करनी पड़ती है। पथरी को हल्के में न लें।

Image credits: iSTOCK

दो दिन के लिए इंटरनेट बंद, न UPI पेमेंट होगी, ना कोई ऑनलाइन काम

कितना कठिन है झारखंड पुलिस फिटनेस टेस्ट, जिसमें 12 कैंडिडेट्स की मौत

रसगुल्ला खाते ही 16 साल के लड़के की मौत, घर में खुशी की जगह पसरा मातम

क्यों CM हेमंत का साथ छोड़ रहे चंपाई सोरेन!, BJP में जाने की क्या वजह