कल्पना सोरेन को झारखंड का CM बनाना नहीं है आसान, सता रहा एक बड़ा डर
Jharkhand Jan 31 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
क्या पत्नी को मिलेगी झारखंड़ की गद्दी
ED जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। चर्चा होने लगी है कि हेमंत गए तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड की गद्दी यानि सीएम बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कभी भी कल्पना के नाम का ऐलान
हेमंत सोरेन ने महागठबंधन (JMM, कांग्रेस और RJD) के विधायकों के साथ बैठक की। बताया जाता है कि किसी भी वक्त कल्पना सोरेन के नाम का ऐलान हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
कल्पना सीएम बनी तो परिवार में बगावत
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर कल्पना सीएम बनीं तो हेमंत सोरेन के परिवार में बगावत हो सकती है। विधायक भाभी सरिता सोरेन बागी हो सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाभी के बदले राजनीतिक तेवर
सरिता भी झामुमो से विधायक हैं और वह भी चाहती हैं सीएम पद उनको मिले। ऐसे में वो बीजेपी की तरफ जा सकती हैं। हेमंत के भाई बसंत भी पाला बदल सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
झामुमो में संकट आ सकता है...
हेमंत के भैया-भाभी भाजपा में गए तो पार्टी टूट जाएगी। इसके बाद कई और विधायक टूट सकते हैं। झामुमो में संकट आ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
'कल्पना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं'
भाभी सरिता मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। क्योंकि वह पार्टी के फैसले से नाराज चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है।