ED जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। चर्चा होने लगी है कि हेमंत गए तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड की गद्दी यानि सीएम बना सकते हैं।
हेमंत सोरेन ने महागठबंधन (JMM, कांग्रेस और RJD) के विधायकों के साथ बैठक की। बताया जाता है कि किसी भी वक्त कल्पना सोरेन के नाम का ऐलान हो सकता है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर कल्पना सीएम बनीं तो हेमंत सोरेन के परिवार में बगावत हो सकती है। विधायक भाभी सरिता सोरेन बागी हो सकती हैं।
सरिता भी झामुमो से विधायक हैं और वह भी चाहती हैं सीएम पद उनको मिले। ऐसे में वो बीजेपी की तरफ जा सकती हैं। हेमंत के भाई बसंत भी पाला बदल सकते हैं।
हेमंत के भैया-भाभी भाजपा में गए तो पार्टी टूट जाएगी। इसके बाद कई और विधायक टूट सकते हैं। झामुमो में संकट आ सकता है।
भाभी सरिता मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। क्योंकि वह पार्टी के फैसले से नाराज चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है।