Hindi

कल्पना सोरेन को झारखंड का CM बनाना नहीं है आसान, सता रहा एक बड़ा डर

Hindi

क्या पत्नी को मिलेगी झारखंड़ की गद्दी

ED जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। चर्चा होने लगी है कि हेमंत गए तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड की गद्दी यानि सीएम बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कभी भी कल्पना के नाम का ऐलान

हेमंत सोरेन ने महागठबंधन (JMM, कांग्रेस और RJD) के विधायकों के साथ बैठक की। बताया जाता है कि किसी भी वक्त कल्पना सोरेन के नाम का ऐलान हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

कल्पना सीएम बनी तो परिवार में बगावत

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर कल्पना सीएम बनीं तो हेमंत सोरेन के परिवार में बगावत हो सकती है। विधायक भाभी सरिता सोरेन बागी हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाभी के बदले राजनीतिक तेवर

सरिता भी झामुमो से विधायक हैं और वह भी चाहती हैं सीएम पद उनको मिले। ऐसे में वो बीजेपी की तरफ जा सकती हैं। हेमंत के भाई बसंत भी पाला बदल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

झामुमो में संकट आ सकता है...

हेमंत के भैया-भाभी भाजपा में गए तो पार्टी टूट जाएगी। इसके बाद कई और विधायक टूट सकते हैं। झामुमो में संकट आ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

'कल्पना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं'

भाभी सरिता मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। क्योंकि वह पार्टी के फैसले से नाराज चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है।

Image credits: social media

'भाई-बहन बन गए पति-पत्नी, शादी करके खाईं साथ जीने-मरने की कसमें"

कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की पहली महिला CM? बस एक कदम दूर!

मुश्किल में CM सोरेन: आ गई एक और बड़ी परेशानी, अब पत्नी ही विकल्प!

क्या कल्पना सोरेन बनेंगी झारखंड की CM, हेमंत सोरेन का मास्टर प्लान